Search

रईसों की लिस्ट में उलटफेर, गौतम अडानी फिर चौथे पायदान पर फिसले, 146.5 अरब डॉलर रह गयी संपत्ति

LagatarDesk : दुनिया की अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर उलटफेर देखने को मिल रहा है. भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी हाल ही में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर रईसों की लिस्ट में टॉप-3 में एंट्री ली थी. लेकिन गौतम अडानी एक पायदान फिसलकर फिर से चौथे स्थान पर आ गये हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, अडानी की नेटवर्थ 146.5 अरब डॉलर हो गयी है. (पढ़ें, अररिया">https://lagatar.in/araria-a-horrific-road-accident-four-people-including-three-year-old-innocent-died/">अररिया

: भीषण सड़क हादसा, तीन साल के मासूम समेत चार लोगों की मौत)

अडानी को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट बने दूसरे रईस इंसान

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, बर्नार्ड अर्नाल्ट एक बार फिर गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गये. अर्नाल्ट की संपत्ति 156.5 अरब डॉलर हो गयी है. हालांकि गौतम अडानी और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच बीच 10 अरब डॉलर का फासला रह गया है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-attack-mlas-returned-autonomy-of-panchayats/">कांग्रेस

का हल्‍ला बोल, लौटे विधायक, पंचायतों की स्‍वायतता, साइरस का निधन…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…  

अडानी से आगे ये तीन अरबपति इंसान

गौतम अडानी भले ही रईसों की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गये हैं. लेकिन इस साल उनकी संपत्ति नेम रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. मुमकिन है कि वो जल्द ही लिस्ट में फिर से एक नये मुकाम पर पहुंच जाएं. फिलहाल संपत्ति के मामले में अडानी से आगे केवल तीन रईस हैं. इनमें 250.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ लेकर एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर हैं. वहीं 156.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे स्थान पर और 151.3 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. इस तरह बेजोस और अडानी की नेटवर्थ में महज 4.8 अरब डॉलर का अंतर रह गया है.

बिल गेट्स दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स

माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 106.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ रईसों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. इसके अलावा लैरी एलिसन 103 अरब डॉलर दौलत के साथ छठे पायदान पर और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 96.7 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सातवें सबसे अमीर इंसान हैं. इसे भी पढ़ें : गंदगी">https://lagatar.in/who-will-put-the-pile-of-dirt-across-the-fleet-must-read-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">गंदगी

का अंबार कौन लगाएगा बेड़ा पार,…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…

मुकेश अंबानी रईसों की लिस्ट में 9वें पायदान पर

टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के नौंवे सबसे अमीर इंसान हैं. अंबानी की नेटवर्थ 91.9 अरब डॉलर है. इसके अलावा लिस्ट में 92.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी पेज आठवें नंबर पर हैं. जबकि 88.9 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ सर्गेई ब्रिन दसवें पायदान पर मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग,चतरा">https://lagatar.in/bjp-may-field-new-candidate-in-hazaribagh-chatra-and-dumka-seats-internal-survey/">हजारीबाग,चतरा

और दुमका लोस सीट पर नया प्रत्याशी उतार सकती है बीजेपी, इंटरनल सर्वे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp