Search

यूरेनियम कामगार यूनियन का पुनर्गठन, तूरामडीह यूनिट से भरत चंद्र किस्कू बने नए महामंत्री

jadugora : यूसिल की श्रमिक संगठन यूरेनियम कामगार यूनियन की वार्षिक आम सभा रविवार को जादूगोड़ा स्थित सामुदायिक केंद्र में संपन्न हुई. इस अवसर पर यूनियन में संगठनात्मक फेरबदल किए गए और यूनियन के नए महामंत्री के रूप में तूरामडीह यूनिट से भरत चंद्र किस्कू को चुना गया.भरत चंद्र किस्कू पूर्व में यूनियन के उपाध्यक्ष थे. उन्हें महामंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव तूरामडीह यूरेनियम माइंस के कमेटी सदस्यों द्वारा रखा गया था. जिसे आमसभा में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.   इस पुनर्गठन के तहत पूर्व महामंत्री क्यू ए हाशमी और श्रीनिवास सिंह को यूनियन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजा राम सिंह को सौंपी गई है. जबकि यूनियन के अध्यक्ष पद पर डॉ. वी. के. पटोले यथावत बने रहेंगे. अन्य पदाधिकारियों में परिमल भक्त को कोषाध्यक्ष तथा रंजन ठाकुर को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इस वार्षिक आम सभा में यूनियन अध्यक्ष डॉ. वी. के. पटोले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके अलावा व्यास तिवारी, क्यू ए हाशमी, श्रीनिवास सिंह, राम साईं सोरेन समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी और कमेटी सदस्य भी सभा में मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp