: तेलंगाना के CM केसीआर की उद्धव ठाकरे, शरद पवार से मुलाकत आज, सोनिया गांधी से परमिशन के सवाल पर संजय राउत ने आपा खोया…
आठवीं अनुसूची में शामिल उर्दू को लेकर लगा तुष्टिकरण का आरोप
आज हेमंत सरकार पर एक भाषा को लेकर तुष्टिकरण का आरोप लग रहा है. यह तुष्टिकरण सभी जिलों में उर्दू भाषा को क्षेत्रीय भाषाओं के सूची में जोड़े जाने और दो जिलों से भोजपुरी और मगही को हटाये जाने के बाद लगा है. यह सर्वविदित है कि ‘उर्दू’ भारतीय संविधान में जोड़ी गयी एक भाषा है. वहीं कार्मिक द्वारा जारी जनजातीय भाषाओं की अधिसूचना में सबसे अधिक 18 जिलों में संथाली भाषा को जोड़ा गया है. संथाली भी भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में जोड़ी गयी भाषा है.जनजातीय युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा
जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में पहली बार जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं को तरजीह देने का काम हुआ है. हर जिलों में सबसे अधिक बोली जाने वाली जनजातीय भाषाओं को तरजीह दिया गया है. भोजपुरी और मगही आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है. यह भाषा सबसे अधिक संख्या में पलामू प्रमंडल में बोली जाती है. कार्मिक द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट है कि इस प्रमंडल के दो जिलों पलामू और गढ़वा में भोजपुरी और मगही को क्षेत्रीय भाषाओं की सूची में जोड़ा गया है. ऐसा होने के बाद पहली बार स्थानीय युवा अपनी-अपनी मूल भाषा में प्रतियोगिता परीक्षा देंगे. साफ है कि इसका सीधा फायदा कम्पीटिशन की तैयारी कर युवाओं को मिलेगा. इसे भी पढ़ें -MLA">https://lagatar.in/mla-ramesh-singh-munda-murder-case-nia-declares-two-naxalites-as-most-wanted/">MLAरमेश सिंह मुंडा हत्याकांड केस: NIA ने दो नक्सलियों को किया मोस्ट वांटेड घोषित [wpse_comments_template]

Leave a Comment