Lagatardesk : उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट के चलते आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं .अब हाल ही में उर्फी की एक तस्वीर सोशल मीडियो में वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स घुटने के बल बैठकर उर्फी को रिंग पहनाते नजर आ रहा है.
तस्वीर सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि उर्फी ने सगाई कर ली है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा “ये इश्क नहीं आसान. बस इतना समझ लीदिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है.
View this post on Instagram
“>
दरअसल उर्फी जावेद के साथ तस्वीर में जो शख्स नजर आ रहा है .वो कोई और नहीं बल्कि कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं. दोनों ने सगाई नहीं की है बल्कि दोनों एक साथ एक रिएलिटी शो में नजर आने वाले हैं.
शो का नाम है ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’. ये शो 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर शुरू हो रहा है. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
शो होस्ट कर रहे हैं उर्फी और हर्ष
इस शो में भी कई कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं. इस शो लव, ड्रामा, हार्ट ब्रेक का तड़का देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंटेस्टेंट का रोका होते हुए भी दिखाया जाएगा. उर्फी और हर्ष इस शो को साथ में होस्ट कर रहे हैं.