Search

अनोखे आउटफिट के कारण ट्रोल हुई उर्फी जावेद, वीडियो वायरल

Lagatar desk : सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रॉली की मदद से चलती हुई नज़र आ रही हैं. अपने अतरंगी और अनोखे फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी एक बार फिर सुर्खीयों है. इस बार सिर्फ सोशल मीडिया यूज़र्स ही नहीं, बल्कि टीवी सितारे भी उन्हें लेकर मज़ाक करते नज़र आ रहे हैं.एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार बनीं उर्फी जावेद

 

 

इवेंट में पहन लिया ऐसा आउटफिट कि चलना हुआ मुश्किल

दरअसल, बीते दिन उर्फी जावेद एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने ऐसा आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें चलना तक उनके लिए मुश्किल हो गया. मीडिया के सामने पहुंचने के लिए उन्हें ट्रॉली का सहारा लेना पड़ा. 

 

वीडियो में क्या बोलीं उर्फी?

 

वायरल वीडियो में उर्फी जावेद ट्रॉली पर खड़ी होकर कहती नज़र आती हैं,मुझे चलने में दिक्कत हो रही थी, तो होटल वालों ने तरस खाकर मुझे ये ट्रॉली दे दी. वैन्यू तक पैदल जाने में मुझे 20 मिनट लग जाते.

 

वीडियो में उर्फी व्हाइट कलर का आउटफिट पहने दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने हैवी मेकअप और हाई हील्स कैरी की हुई हैं. वीडियो देखकर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें ठीक से हिलने-डुलने में भी परेशानी हो रही है.

 

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. कुछ लोग उनके फैशन की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई यूज़र्स उन्हें ट्रोल करते हुए मज़ाक बना रहे हैं. कुछ ने तो उन्हें ओवरड्रामैटिक और पागल तक कह दिया.

 

टीवी सितारों का वीडियो भी हुआ वायरल

इतना ही नहीं, उर्फी जावेद से जुड़ा एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में जैसे ही उर्फी कैमरे के सामने से हटती हैं, वैसे ही टीवी सितारे अली गोनी, जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर और ईशा मालवीय आपस में बातचीत करते और हंसते हुए नज़र आते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp