Lagatardesk : उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अतरंगी आउटफिट के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. आए दिन उर्फी कुछ न कुछ ऐसा पहन लेती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. अब इसी बीच उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा .
जिसमें वो पहले ‘न्यूड’ कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. फिर एक शख्स उनके ऊपर ब्लैक कलर की ड्रेस फिट करता है, लेकिन ट्विस्ट यह है, कि उन्होंने इसे पहना नहीं, बल्कि खुद पर लटकाया और फिर उसे गोल-गोल घुमाया. यह अनोखा स्टाइल देखकर हर कोई दंग रह गया
View this post on Instagram
“>
यूजर्स ने लिखा
वायरल वीडियो में यूजर्स ने लिखा- राखी सावंत तैयार हो रही है. तो किसी ने लिखा, “उर्फी अब फैशन के नाम पर कुछ भी कर रही है किसी ने कहा, ‘बहुत गंदी ड्रेस है. हालांकि, उनके कुछ फैन्स को उनका यह स्टाइल बेहद क्रिएटिव भी लगा.