Search

कंगना को उर्मिला ने अपने अंदाज में दिया जवाब

LagatarDesk: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत के बीच आजकल सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिल रही है. अब एक बार फिर से उर्मिला के प्रॉपर्टी खरीदने पर कंगना ने उनपर निशाना साधा, बदले में उर्मिला ने भी जोरदार अंदाज में पलटवार कर दिया है. इसे भी पढ़ें:Top">https://lagatar.in/top-10-news-04_01_2021-latest-news-breaking-news-jharkhand-news-live-lagatar/15044/">Top

10 News 04_01_2021 Latest news| breaking news | Jharkhand News | Live Lagatar | उर्मिला ने कंगना को जवाब देने के लिए ट्वीटर पर अपना एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें वो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. [caption id="attachment_15059" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/kang.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उर्मिला का वीडियो[/caption]

कंगना ने उर्मिला को सुनायी खरी -खोटी

दरअसल, जैसे ही उर्मिला ने ऑफिस के लिए करोड़ों की प्रोपर्टी खरीदी, वैसे ही कंगना को सुर्खियों में आने का एक और टॉपिक मिल गया. ऐसे में भला कंगना कैसे चुप रहती. लिहाजा इस पर उनका मजेदार रिएक्शन सामने आया, जिसमें उन्होंने जमकर उर्मिला को खरी-खोटी सुनायी है. इसे भी पढ़ें:BiggBoss14:">https://lagatar.in/biggboss14-a-war-of-words-between-ali-and-vikas/15032/">BiggBoss14:

अली और विकास के बीच छिड़ी जुबानी जंग कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर से जुड़ी इस खबर पर ट्वीट किया और लिखा कि काश वो भी उर्मिला की तरह स्मार्ट होती. कंगना ने लिखा कि वो इतनी मेहनत से घर बनवा रही हैं और उसे भी तोड़ा जा रहा है. यही नहीं उन्होंने खुद को बेवकूफ भी कह दिया. इस ट्वीट में उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को टैग भी किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उर्मिला का वीडियो

उर्मिला के इस वीडियो की बात करें तो उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत को टैग किया है. इससे साफ जाहिर है कि ये वीडियो उन्होंने खासतौर पर कंगना को जवाब देने के लिए ही बनाया है. इस वीडियो में उर्मिला ने कंगना को एक मुलाकात का इंतजाम करने के लिए कहा है. इसे भी पढ़ें:लगातार">https://lagatar.in/for-five-consecutive-months-the-countrys-production-activities-increased/15051/">लगातार

पांचवें महीने देश के उत्पादन गतिविधियों में आयी तेजी उर्मिला ने कहा है कि इस मीटिंग में वो अपनी नयी प्रॉपर्टी की खरीद के प्रमाण के लिए सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचेंगी. उर्मिला ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने काम और अपनी मेहनत की कमाई के पैसों से ये फ्लैट खरीदा है. उर्मिला ने कंगना से कहा- ‘मेरे पास अपने सभी प्रॉपर्टी के पेपर्स हैं, और मैं सभी पेपर्स के साथ आपसे मिलने आऊंगी’.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp