Search

जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं Urmila Matondkar

LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस">https://en.wikipedia.org/wiki/Urmila_Matondkar">

Urmila Matondkar जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. Urmila Matondkar लंबे से समय से फिल्मों से दूर हैं. साल 2019 में उन्होंने राजनीति में भी एंट्री ली थी. इसके बाद उनके फिल्मों में दोबारा ना लौटने की खबरें तेज हो गई थीं. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. Urmila Matondkar ने बताया कि वह जल्द ही नयी फिल्म लेकर आ रही हैं. इसके साथ ही वे बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे वेब सीरीज में भी नजर आने वाली थीं. उस वेब सीरीज की शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से टाल दी गई थी. एक्ट्रोस ने कहा कि यह सीरीज अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इसे भी पढ़ें: कंगना">https://lagatar.in/urmila-gave-an-answer-to-kangana-in-her-own-style/15058/">कंगना

को उर्मिला ने अपने अंदाज में दिया जवाब

बॉलीवुड में मेरा सफर शानदार रहा है: Urmila Matondkar

उसी इंटरव्यू के दौरान Urmila Matondkar ने कहा- ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं बॉलीवुड में दोबारा एंट्री लूं. जब मैं अपने करियर के बारे में सोचती हूं, तो लगता है कि मैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. मेरा अबतक का एक्टिंग करियर शानदार रहा है. और मैं इस तरह अपने फिल्मी सफर का अंत नहीं करना चाहती. मेरी कई फिल्में हिट हुईं हैं. मुझे नहीं पता कि मेरा अगला प्रोजेक्ट कितना असरदार साबित होगा’. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/urmila.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

फिल्म रंगीला ने दिलाई थी पहचान

फिल्म ‘रंगीला’ से Urmila Matondkar को खास पहचान दिलायी थी. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया था. लेकिन उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म `रंगीला`. आज भी Urmila को इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए याद किया जाता है. Urmila Matondkar ने साल 1980 में Shreeram Lagoo की मराठी फिल्म `जाकोल` से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 6 साल थी. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/former-cricketer-zaheer-khan-arrives-at-rajarappa-temple-with-wifeblessings-from-mother/35409/">पूर्व

क्रिकेटर जहीर खान पत्नी संग पहुंचे रजरप्पा मंदिर, मां से लिया आशीर्वाद https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/actress-urmila.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp