Search

अमेरिका के महामारी एक्सपर्ट ने कहा, कोरोना के 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में सफल है कोवैक्सिन

NewDelhi : अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर और महामारी के टॉप एक्सपर्ट डॉ एंथनी फौसी ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन  की तारीफ की है.  कहा है कि कोवैक्सिन कोरोना के 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में कारगर साबित हुई है.

फौसी के अनुसार भारत में कोवैक्सिन लगवाने वाले लोगों के डेटा से वैक्सीन के असर के बारे में जानकारी सामने आयी है. कहा कि यह दर्शाता है कि  भारत में मुश्किल हालात के बावजूद वैक्सीनेशन काफी अहम साबित हो सकता है.

कोवैक्सिन डबल म्यूटेंट खिलाफ भी कारगर : ICMR  


बता दें कि  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने 20 अप्रैल को कहा था कि कोवैक्सिन डबल म्यूटेंट कोरोना वैरिएंट के खिलाफ भी प्रोटेक्शन देती है. ICMR ने अपनी स्टडी के आधार पर कहा कि ब्राजील वैरिएंट, UK वैरिएंट और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर भी कोवैक्सिन असरदार है और उनके खिलाफ भी यह प्रोटेक्शन देती है.

जान लें कि देश में चल रही सेकंड वेव के लिए इन वैरिएंट्स को ही जिम्मेदार करार दिया जा रहा है.   भारत के 10 राज्यों में सामने आया डबल म्यूटेंट कोरोना वैरिएंट सबसे घातक साबित हुआ है. यह न केवल तेजी से ट्रांसमिट होता है, बल्कि बहुत कम समय में बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.   UK, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट्स भी भारत में बढ़ रहे री-इन्फेक्शन के मामले में सामने आये हैं.

क्लिनिकल ट्रायल में कोवैक्सिन 78 प्रतिशत असरकारी

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक और ICMR ने कोवैक्सिन के तीसरे फेज की अंतरिम क्लीनिकल ट्रायल रिपोर्ट में कहा था कि कोवैक्सिन क्लीनिकली 78प्रतिशत और कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों पर 100 प्रतिशत तक असरदार है .बता दें कि कंपनी ने अपने एनालिसिस में कोरोना के 87 सिंप्टम्स पर रिसर्च की थी. वैक्सीन को लेकर अंतिम रिपोर्ट जून में जारी किये जाने की खबर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp