Search

US फेड रिजर्व ने ब्याज दर में 0.75 फीसदी का किया इजाफा, 1994 के बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी

LagatarDesk : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) ने बुधवार देर रात ब्‍याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की. जिसके बाद ब्‍याज दर बढ़कर 1.75 फीसदी हो गयी. 1994 के बाद पहली बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक ही बार इतनी बड़ी बढ़ोतरी की है. फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आगे भी ऐसी ही बढ़ोतरी का संकेत दिया है.

मई में 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई दर

बता दें कि अमेरिका में महंगाई आसमान छू रही है. मई में महंगाई दर 40 साल यानी साल 1981 के बाद से सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी. महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्‍याज दर में इतनी बड़ी बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने इससे पहले 28 साल पहले नवंबर 1994 में ब्याज दर में इतनी बड़ी बढ़ोतरी की थी. इसे भी पढ़े : 47">https://lagatar.in/47-countries-express-concern-to-china-over-mistreatment-of-vigor-muslims/">47

देशों ने चीन में वीगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में चिंता जताई

आने वाले समय में ब्याज दरों में और होगी बढ़ोतरी

बता दें कि जेरोम पॉवेल ने कहा कि ब्याज दरों में आने वाले महीने में भी बढ़ोतरी होगी. जुलाई में ब्‍याज दरों में 0.50-0.75 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 के अंत तक ब्‍याज दर बढ़कर 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं 2023 के अंत तक यह बढ़कर 3.8 फीसदी तक पहुंच सकती है. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-students-riot-arson-stone-pelting-and-roads-were-blocked-in-bihar-for-the-second-day-as-well/">अग्निपथ

योजना : दूसरे दिन भी बिहार में छात्रों का बवाल, आगजनी, पत्थरबाजी और सड़कों को किया जाम

2022 के अंत तक बेरोजगारी दर बढ़कर 3.7 हो जायेगी

यूएस फेड के सामने महंगाई सबसे बड़ी समस्‍या है. केंद्रीय बैंक ने साफ कहा कि वो महंगाई दर को 2 फीसदी पर लाने के लिए कड़े कदम उठायेगा. यूएस फेड ने महंगाई दर के अनुमान को 4.3 फीसदी से बढ़ाकर 5.2 फीसदी कर दिया है. फेडरल रिजर्व ने कहा कि अमेरिका में आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था में सुस्ती आ सकती है. बैंक ने 2022 के यूएस जीडीपी का अनुमान 2.8 फीसदी से घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया है. इतना ही नहीं फेड रिजर्व ने कहा कि देश की बेरोजगारी दर में और इजाफा देखा जा सकता है. 2022 के अंत तक बेरोजगारी दर बढ़कर 3.7 फीसदी होने का अनुमान है. वहीं 2024 के आखिर तक बेरोजगारी दर बढ़कर 4.1 फीसदी हो सकती है. इसे भी पढ़े : उत्तर">https://lagatar.in/demand-for-ban-on-bulldozer-action-in-uttar-pradesh-hearing-on-jamiats-petition-in-sc-today/">उत्तर

प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक की मांग, जमीयत की याचिका पर आज SC में सुनवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp