Washington/ NewDelhi : खबर है कि ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क के नेतृत्ववाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने भारत समेत कई देशों की फंडिंग रोक दी है. इस फंडिंग में भारत में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए दी जाने वाली 21 मिलियन डॉलर की मदद भी शामिल है. इसे लेकर देश की राजनीति गर्म हो गयी है. भाजपा-कांग्रेस भिड़ गये हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में यह बाहरी हस्तक्षेप था. पूछा कि आखिर इससे किस पार्टी को मदद होती थी. इशारा कांग्रेस की ओर था. भाजपा के हमले को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जवाब सामने आया है.
क्या कांग्रेस तथाकथित बाहरी हस्तक्षेप से खुद की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रही थी?
पवन खेड़ा ने अमित मालवीय की पोस्ट पर बरसते हुए कहा, कोई इन्हें बताये कि 2012 में जब चुनाव आयोग को कथित तौर पर USAID से फंडिंग मिली थी, तब देश में कांग्रेस सत्तारूढ़ थी. उन्होंने कहा कि इस तर्क से सत्ताधारी दल (कांग्रेस) तथाकथित `बाहरी हस्तक्षेप करवाकर अपनी ही चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रही थी और विपक्ष (भाजपा) ने सोरोस या USAID की वजह से 2014 में चुनाव जीता.
अमित मालवीय ने लगाया था कांग्रेस को फायदा पहुंचाने का आरोप
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि USAID द्वारा भारत में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जो फंडिंग हो रही थी, उससे कांग्रेस को फायदा पहुंच रहा था. मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा था, वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने और राजनैतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 486 मिलियन डॉलर... भारत में वोटिंग परसेंटेज के लिए 21 मिलियन डॉलर? यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप को दिखाता है. आखिर इससे किसे लाभ हो रहा था? सत्ताधारी पार्टी को तो निश्चित रूप से नहीं!
भारत को दी जाने वाली फंडिंग पर DOGE ने लगाई रोक
एलन मस्क अंतर्गत आनेवाले विभाग DOGE के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका ने भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर और बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए 2.9 करोड़ डॉलर की मदद को रद्द कर दिया है. DOGE ने कहा कि अमेरिकी टैक्स पेयर्स के पैसे इसमें खर्च किये जाने थे, हमने इन्हें रद्द कर दिया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment