Search

अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर मुहर! ट्रंप ने कहा, भारत पर 25 फीसदी टैरिफ, एक अगस्त से लागू

New Delhi :  अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील  पर मुहर लग गयी है. जानकारी के अनुसार अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह घोषणा की है.. ट्रंप ने कहा कि यह टैरिफ एक अगस्त से भारत पर लागू होगा. 

 

 


खबर है कि  ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बातचीत जारी थी. अब खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की है.  

 

 


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत हमारा(अमेरिका) मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उसका टैरिफ बहुत अधिक हैं.  ट्रंप ने कहा कि भारत का टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं. यह अमेरिका को व्यापार बढ़ाने से  रोकता है.  

 

 


ट्रंप के अनुसार भारत लगातार  सैन्य उपकरण रूस से खरीदता रहा है. ट्रंप ने कहा कि हर कोई चाहता है कि  रूस यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार  बढ़ा रहा है. यह  सही कदम नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सब  देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है.

 

 

25 फीसदी टैरिफ  एक अगस्त से लागू होगा. इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है, जबकि आयात की बात करें तो यह 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.  

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp