New Delhi : टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए है. उन्होंने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराया.
उन्होंने इस जीत के साथ जिमी कोनर्स के सबसे ज्यादा 14 बार US ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं, स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. जहां उनका सामना जोकोविच से होगा.
जोकोविच का यह कुल 53वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है. फ्रिट्ज के खिलाफ उनका अब तक का रिकॉर्ड 11-0 का हो गया है. मैच के दौरान उन्होंने दर्शकों की ओर से शोरगुल पर नाराजगी जताई, लेकिन अपनी लय बनाए रखी.
जीत के बाद जोकोविच ने अपनी बेटी तारा के आठवें जन्मदिन पर खास अंदाज में डांस किया. अब सेमीफाइनल में उनका सामना स्पेन के युवा स्टार अल्कराज से होगा.
अल्कराज ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चेक खिलाड़ी जिरी लेहेका को सीधे सेटों में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने लेहेका को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है.
Leave a Comment