Search

सीरिया में US ऑपरेशन, ISIS कमांडर अबू इब्राहिम ने खुद को बम से उड़ाया, जो बाइडन,कमला हैरिस ने लाइव देखा

Washington :  इस्लामिक स्टेट (Islamic State)  के कमांडर अबू  इब्राहिम अल हाश्मी अल कुरैशी  के मारे जाने की खबर है. उसने अबू बक्र अल-बगदादी की तरह खुद को बम से उड़ा लिया. जानकारी के अनुसार अमेरिकी एयरफोर्स, कमांडोज और रीपर ड्रोन्स ने गुरुवार को सीरिया  में एक बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन किया. जिसमें इब्राहिम अल हाश्मी अल कुरैशी  मार गिराया गया. इस मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे. इसे भी पढ़ें : प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-nephew-of-punjab-cm-channi-in-money-laundering-case/">प्रवर्तन

निदेशालय ने पंजाब CM चन्नी के भतीजे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

मिशन में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित लौट आये 

कहा गया है कि एयर स्ट्राइक के दौरान हाश्मी ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस हमले में महिलाएं और बच्चों समेत कुल 13 लोग मारे गये हैं. घटना के बाद की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं.  अमेरिकी प्रशासन के अनुसार मिशन में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित लौट आये हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.  यह भी जान लें कि पूरा ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति की नेशनल सिक्योरिटी टीम ने लाइव देखा. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।4 FEB।।रघुवर सरकार में हुई अनियमितता की ACB जांच।।JPSC की वैकेंसी अगले माह।।फिर बच निकला दिनेश गोप।।ओवैसी के काफिले पर फायरिंग,2 अरेस्ट।।समेत कई खबरें और वीडियो

अबू बक्र अल-बगदादी ने भी 2019 में  खुद को बम से उड़ा लिया था

अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुराशी  अब्दुल्ला करदाश या हाजी अब्दुल्ला के नाम से भी जाना जाता था. वह आईएसआईएस के चीफ रहे अबू बक्र अल-बगदादी की मौत के बाद संगठन का नेता बना था. जान लें कि अबू बक्र अल-बगदादी ने भी 2019 में बरिशा शहर के पास अमेरिकी सेना द्वारा इसी तरह की छापेमारी में खुद को बम से उड़ा लिया था. अमेरिकी सेना का यह अभियान उत्तर पश्चिमी सीरिया में चलाया गया. इसी क्षेत्र में अबू बक्र अल-बगदादी  को 2019 में अमेरिकी विशेष बलों ने मार गिराया था. यह ऑपरेशन बिल्कुल उसी अंदाज में चलाया गया जिस अंदाज में 2011 में ओसाम बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था और जिसमें ओसामा मारा गया था.   प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp