Search

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे अक्षरधाम मंदिर, भगवान स्वामीनारायण के किये दर्शन

भारत उपवन का दौरा किया Delhi :  अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पहले आधिकारिक चार दिवसीय भारत दौरे पर आज सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली पहुंचे. उनके साथ पत्नी व द्वितीय महिला उषा वेंस और तीनों बच्चे  एवान, विवेक और मिराबेल भी हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम एयरबेस पर जेडी वेंस का जोरदार स्वागत किया. यहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान वेंस के बेटे ने भारतीय परिधान कुर्ता-पायजामा और बेटी मिराबेल पारंपरिक लहंगे में नजर आयीं. https://twitter.com/AHindinews/status/1914176163431497945

वैश्विक पटल पर भारत-अमेरिका साझेदारी को नया आयाम जेडी वेंस की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में भारत के साथ रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करना वाशिंगटन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. अक्षरधाम मंदिर में दर्शन, फिर पीएम मोदी से मुलाकात उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह-सुबह स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और करीब 55 मिनट तक वहां रहे. भगवान स्वामीनारायण के चरणारविंद के साथ वेंस वे अपनी यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद  उन्होंने भारत उपवन का दौरा किया, जो उन्हें बहुत पसंद आया. जेडी वेंस के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि वेंस और उनका परिवार मंदिर में करीब 55 मिनट तक रुका. इस दौरान उनका अनुभव बहुत ही खास और यादगार रहा. मंदिर पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के चरणों में प्रणाम कर अपनी यात्रा शुरू की. इसके बाद उन्होंने भारत उपवन (बाग-बगीचा) का दौरा किया, जो उन्हें बहुत पसंद आया. प्रवक्ता ने बताया कि वेंस और उनका परिवार मंदिर की खूबसूरती और शांति से काफी प्रभावित हुए. https://twitter.com/AHindinews/status/1914213481550852404

https://twitter.com/AHindinews/status/1914189663503552665

मंदिर दर्शन करने के बाद वे आईटीसी मौर्य होटल में विश्राम करेंगे. इसके बाद शाम में वेंस प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे, जहां अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर अंतिम दौर की बातचीत होगी. इसके अलावा टैरिफ, और रणनीतिक साझेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.  इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल होंगे. जयपुर और आगरा का भी करेंगे दौरा चार दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन 22 अप्रैल को वेंस जयपुर जाएंगे, जहां वे आमेर किले, हवा महल जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. शाम को वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कूटनीतिक और नीति विशेषज्ञों को संबोधित करेंगे. इसके अगले दिन 23 अप्रैल को  वे आगरा जाकर ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे और फिर शाम को जयपुर लौट आयेंगे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp