Search

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज परिवार संग जायेंगे आमेर किला, जयपुर में सुरक्षा सख्त

  • आमेर किले के अलावा जलमहल, हवामहल और जयपुर के परकोटे की खूबसूरती को निहारेंगे
  • ताजमहल का भी करेंगे दीदार
Jaipur :  अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे और ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में ठहरे. इस राजसी दौरे की शुरुआत जेडी वेंस आज आमेर किले से करेंगे, जहां उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 2400 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. https://twitter.com/PTI_News/status/1914494900076450263

https://twitter.com/PTI_News/status/1914527807620993528

आमेर किले में होगा शाही स्वागत उपराष्ट्रपति वेंस का परिवार आज सुरक्षा घेरे में आमेर किले के लिए रवाना होगा. हाथी स्टैंड से एक खास ओपन जिप्सी में सवार होकर वे किले तक पहुंचेंगे और आमेर किले, मावठा सरोवर व केसर क्यारी बाग का लुफ्त उठायेंगे. इसके बाद जलेब चौक पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत होगा. यहां दो विशेष रूप से सजाई गयी हथिनियां पुष्पा और चंदा उनके स्वागत के लिए तैयार रहेंगी. पुष्पा आशीर्वाद देगी, जबकि चंदा उन्हें फूलों की माला पहनायेगी. इसके साथ ही राजस्थानी लोक कलाकार अपनी संस्कृति की झलक दिखायेंगे. शाही नाश्ता और विरासत की झलक वेंस और उनके परिवार को आमेर किले में स्थित प्रसिद्ध 1135 AD रेस्टोरेंट में शाही नाश्ता परोसा जायेगा, जहां उन्हें राजस्थानी व्यंजन चांदी के सिंहासन पर बैठकर परोसे जायेंगे. इसके बाद वे पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का भी दौरा करेंगे. आमेर से रामबाग पैलेस लौटते समय वेंस परिवार रास्ते में जलमहल, हवामहल और जयपुर के परकोटे की खूबसूरती को निहारेंगे. दोपहर के भोजन के बाद वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पहुंचेंगे, जहां वे अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों पर अपने विचार रखेंगे और एक बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे. सीएम से करेंगे मुलाकात शाम को जेडी वेंस की मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों से होगी. इसके बाद वे अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस में ही रात्रि भोज करेंगे और जयपुर में ही रात बितायेंगे. ताजमहल का करेंगे दीदार  बुधवार सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार संग विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे. फिर दोपहर में सभी उसी विमान से फिर जयपुर लौटेंगे. इसके बाद वे सिटी पैलेस जायेंगे और यहां कुछ समय गुजारने के बाद रामबाग पैलेस लौटकर विश्राम करेंगे. गुरुवार सुबह, जेडी वेंस और उनका परिवार अमेरिका के लिए रवाना हो जायेगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp