खुद केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री और उनकी झूठ ब्रिगेड के झूठ को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। इस ब्रिगेड में उनके ठाठबाठ वाले विदेश मंत्री भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, USAID वर्तमान में भारत सरकार के सहयोग से सात परियोजनाएं चला… pic.twitter.com/ZBNvmnraHT
">https://t.co/ZBNvmnraHT">pic.twitter.com/ZBNvmnraHT
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1893930234711589035?ref_src=twsrc%5Etfw">February
24, 2025
USAID फंडिंग : वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार का झूठ सामने आया, भाजपा ने आरोप नकारे

NewDelhi : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यूएसएआईडी(USAID) फंडिंग को लेकर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पीएम मोदी और उनकी झूठ ब्रिगेड के झूठ को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. कहा कि ब्रिगेड में उनके ठाठबाठ वाले विदेश मंत्री भी शामिल हैं. वित्त मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार USAID की वर्तमान में भारत सरकार के सहयोग से सात परियोजनाएं चल रही हैं, जिनका कुल बजट लगभग 750 मिलियन डॉलर है. जयराम रमेश ने कहा, इनमें से किसी भी परियोजना का वोटर टर्नआउट बढ़ाने से कोई लेना-देना नहीं है.
Leave a Comment