Search

इंटरनेट का सावधानी के साथ करें उपयोगः डीसी रामगढ़

Ramgarh: छतरमांडू समाहरणालय में बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ थीम पर आधारित सुरक्षित इंटरनेट दिवस का जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला हुआ. सर्वप्रथम डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) चंदन वत्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विद्युत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में राधा गोविंद विद्यालय के बच्चों ने इंटरनेट का उपयोग एवं इंटरनेट कितना सुरक्षित है, कैसे इसका इस्तेमाल करें, इन सब विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान सयुंक्त निदेशक (आईटी) बिरेंद्र प्रसाद ने आज के युग में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर घटना को ध्यान में रखते हुए साइबर सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के उपयोग एवं साइबर ठग से कैसे बचें, इन सब विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उपायुक्त ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों को इंटरनेट में अनजान लोगों से संपर्क में आना कितना खतरनाक हो सकता है, इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपने फोटो या डाटा को अनजान व्यक्तियों के साथ इंटरनेट पर साझा करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को इंटरनेट का अधिक उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए ही उपयोग में लाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने साइबर क्राइम से कैसे बचे इन सब विषयों के संबंध में उपस्थित सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट जितना सुविधाजनक है अगर इसका सावधानी पूर्वक प्रयोग नहीं करते हैं तो काफी समस्याओं का भी करना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया में अनजान लोगों से अपनी पर्सनल दस्तावेज एवं ओटीपी अंजान लिंक पर ना क्लिक करने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें – माघ">https://lagatar.in/cm-yogi-held-a-meeting-with-officials-regarding-magh-purnima-bath-lashed-out-at-those-raising-questions-on-mahakumbh/">माघ

पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ CM योगी ने बैठक की, महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों पर बरसे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp