Search

हजारीबाग: सड़क निर्माण में मोरम की जगह कचड़े वाली मिट्टी का उपयोग

Ichak (Hazaribagh): इचाक प्रखंड के मोदी पोखर से करिमाटी सेवानी नदी तक 4 करोड़ 13 लाख की लागत से हो रहे सड़क निर्माण में ढलाई से पूर्व ही ग्रामीणों की सहमति के बिना कचड़े वाली मिट्टी की भराई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि प्राक्कलन में मिट्टी की जगह मोरम का उपयोग करने का प्रावधान है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने अनियमितता देखकर मुंशी को फटकार लगाई. ग्रामीण ने चेतावनी देते हुए कहा कि इचाक क्षेत्र में अनियमितता बिल्कुल चलने नहीं देंगे. इस दौरान मुखिया पति चंदन प्रसाद मेहता, राजकुमार मेहता, अरविंद प्रसाद मेहता, अजय प्रसाद मेहता, वेतन महतो, पार्वती देवी, पंकज मेहता, रवि कुमार, नरेश ठाकुर, बहादुर प्रसाद मेहता, नरेश मेहता, चंपा कुमारी, उर्मिला देवी, बबन कुमार, विजय मेहता, जुगल मेहता, मनोज मेहता इत्यादि लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/martyrdom-day-of-shri-guru-arjan-dev-ji/">रांची:

श्रद्धाभाव से मनाया गया श्रीगुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp