Search

उषा मार्टिन व शालिनी अस्पताल ने गरीबों का किया निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

Ranchi: शालिनी अस्पताल और उषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन आयोजित किया गया और ऑपरेशन के बाद उन लोगों के बीच चश्मे भी वितरित किए गए. अब तक 300 से अधिक ग्रामीणों का ऑपरेशन किया जा चुका है. यह कार्यक्रम शालिनी अस्पताल के सौजन्य से रूक्का में चलाया गया है, जो अगले मार्च तक जारी रहेगा. इस अभियान में "साइट सेवर इंडिया" के सहयोग से उच्च गुणवत्ता वाले लेंस प्रत्यारोपण का कार्य भी किया जा रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-2-51.jpg">

class="size-full wp-image-994362 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-2-51.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उषा मार्टिन फाउंडेशन के सचिव डॉ. मयंक मुरारी ने कहा कि कंपनी के माध्यम से गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं. इन कैंपों में आंखों से संबंधित समस्याओं का इलाज किया जाता है और डॉ. की सलाह के बाद ऑपरेशन और चश्मे की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि ओरमांझी, कांके, अनगड़ा और नामकुम ब्लॉकों के गांवों में निःशुल्क आंख जांच शिविर लगाए जा रहे हैं और जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मृदुला कच्छप ने बताया कि अस्पताल के माध्यम से कम खर्च में सामान्य प्रसव और ऑपरेशन की सुविधा भी दी जा रही है. अस्पताल का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक उचित चिकित्सा सेवा पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन और जनरल फिजिशियन उपलब्ध हैं. साथ ही आईसीयू, आधुनिक मशीनों, पैथोलॉजी और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.कार्यक्रम में विजेंद्र कुमार दास, नेत्र विभाग से मुकेश कुमार और भारती कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp