Jadugora : जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को द ग्रेट झारखंड रन व चौथी मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में झारखंड के 19 जिलों के खिलाड़ियों ने शिरकत की. प्रदेश स्तर पर आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में जादूगोड़ा स्थित भारत सरकार के संस्थान यूसिल के प्रोसेसिंग प्लांट में पदस्थापित तपन कुमार मांझी ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया. जबकि 100 मीटर फर्राटा दौड़ में उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता. इस उपलब्धि पर यूसिल कर्मियों समेत जादूगोड़ा के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि यूसिल कर्मी तपन कुमार माझी ने इसके पूर्व चार बार चेन्नई, कोयंबटूर, पुणे व महाराष्ट्र ने आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर यूसिल का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें : चाईबासा पहुंचे DGP अनुराग गुप्ता, की नक्सल मामले की समीक्षा
[wpse_comments_template]