Patna : आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भरे सदन में राबड़ी देवी को अपमानित करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर नीतीश के इस आचरण की निंदा की है.
तेजस्वी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी का भरे सदन में अपमान करना अत्यंत निंदनीय है. बिहार की भूमि माता सीता की जननी है. जब बिहार के मुखिया ही महिलाओं के लिए अशिष्ट भाषा (तू तड़ाक) का प्रयोग करेंगे, तो यह बिहार के लिए बड़ा दुर्भाग्य है.
आरजेडी नेता ने राबड़ी देवी को बिहार के महिला सशक्तिकरण का एक जीवंत हस्ताक्षर बताया.
कहा कि बिहार की हर महिला में वो ये आशा, विश्वास और उत्साह जगाती हैं कि केवल पुरुष ही नहीं बल्कि यहां की नारी भी इतनी शक्तिशाली है, जो अन्याय के खिलाफ जीवन पर्यन्त डट कर लड़ सकती है. अपने परिवार को संभाल सकती है और पूरे बिहार की समृद्धि में योगदान दे सकती है.
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक भाषा और दुर्व्यवहार को नारी शक्ति का घोर अपमान करार दिया. साथ ही इसे महिलाओं को दोयम समझने वाली पुरुषवादी मानसिकता का भी परिचायक बताया.
राजद नेता ने नीतीश कुमार से मांग की कि वो अपने इस आचरण के लिए तुरंत बिहार की महिलाओं से माफी मांगे.
नीतीश और राबड़ी में हुई थी तीखी नोकझोंक
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत अन्य आरजेडी विधायक आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सदन में हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, आरजेडी विधायक वेल में आ गये और जोरदार हंगामा करने लगे.
हंगामा होता देख नीतीश कुमार आग बबुला हो गये और राबड़ी व आरजेडी के खिलाफ हमलावर हो गये. नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान नीतीश ने राबड़ी देवी से तुम शब्द का प्रयोग कर बात की.
इसे भी पढ़ें : सदन में फिर राबड़ी से भिड़े नीतीश, बोले-अरे तुम बैठो ना, सब इसके हसबैंड का है, ई कौन ची करेगा