Ranchi : हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स में फायरिंग करने की जिम्मेवारी लेने वाला अपराधी उत्तम यादव छेड़खानी मामले में जेल जा चुका है. उत्तम यादव को 13 फरवरी 2021 को चतरा के तत्कालीन एसपी ऋषभ झा ने लड़की छेड़खानी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तत्कालीन एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले सभी पांच अपराधियों को घटना के 30 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया.
https://lagatar.in/fire-breaks-out-on-anupama-set-video-goes-viral
https://lagatar.in/discussion-on-pesa-law-between-former-chief-minister-and-minister-political-speculation-increased
हाथ में हथियार लेकर पोस्ट किया वीडियो
बता दें कि हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र स्थित श्री ज्वेलर्स पर अज्ञात अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग की थी. इस घटना के बाद उत्तम यादव ने हाथ में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी ली है. वीडियो में वह कह रहा है कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोयला, बालू समेत अन्य तरह के व्यवसाय करने से पहले उसकी इजाजत लेनी होगी. वीडियो के जरिए उसने धमकी दी है कि जिस भी व्यक्ति के पास उत्तम यादव के नाम से फोन किया जाएगा वह उसे नजरअंदाज ना करे. नहीं तो उसका अंजाम भी भुगतने लगने के लिए तैयार रहे. यह वीडियो हजारीबाग में खूब वायरल भी हो रहा है.