Search

उत्तर प्रदेश चुनाव :  बस्ती में  भाजपा और बसपा के समर्थक भिड़े, गाड़ियों में  तोड़फोड़, सपा ने शिकायतों का अंबार  लगाया

Lucknow :   उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत वोटिंग होने की खबर है. 9 बजे तक अमेठी में 8.67 प्रतिशत, अयोध्या में 9.44 प्रतिशत, बहराइच में 7.45 प्रतिशत, बाराबंकी में 6.21 प्रतिशत, चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत, गोंडा में 8.31 प्रतिशत, कौशांबी में 11.40 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 7.77 प्रतिशत, प्रयागराज में 6.95 प्रतिशत, रायबरेली में 7.48 प्रतिशत, श्रावस्ती में 9.67 प्रतिशत, सुलतानपुर में 8.60 प्रतिशत वोटिंग हुई.लेकिन इसी बीच खबर आयी है कि बस्ती में  भाजपा और बसपा के समर्थकों के बीच झड़प हुई है.

दारोगा और सिपाही समेत दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल

आरोप है कि बसपा कार्यालय पर भाजपा समर्थकों ने हमला  किया है. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी .जानकारी के अनुसार मामला परसरामपुर थाना के बसपा कार्यालय का है. कार्यालय पर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी है. जवाब में बसपा समर्थकों ने भी भाजपा समर्थकों की गाड़ियों में  तोड़फोड़ की है. कहा जा रहा है इस हमले में दारोगा और सिपाही समेत दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हुए हैं. बसपा से पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह यहां से प्रत्याशी हैं. वहीं, विधायक अजय सिंह भाजपा से प्रत्याशी हैं.

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले

पांचवे चरण का मतदान शुरू होने के घंटे भर के अंदर समाजवादी पार्टी ने शिकायतों का अंबार लगा दिया है. समाजवादी पार्टी ने फाफामऊ, मेजा, फूलपुर, प्रतापपुर, बाबागंज, चायल, नानपारा सहित अन्य जगहों पर पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी को लेकर शिकायत की है.. समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले.

मायावती ने कहा, विरोधियों के होश उड़ चुके हैं ,बसपा को सत्ता में लाना है  

बसपा चीफ मायावती ने पांचवें चरण के मतदान के बीच अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा है कि विरोधियों के होश उड़ चुके हैं और वे अफवाह फैला रहे हैं. उनके बहकावे में नहीं आना है. उन्होंने 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर पांचवें फेज में हर पोलिंग बूथ पर बीएसपी को जिताने की अपील की. मायावती ने सर्वजन हिताय का नारा देते हुए लोगों ने उनके पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है और बसपा को सत्ता में लाना है.   .

केशव मौर्य ने  कहा, अखिलेश की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की. उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलायेंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलायेंगे. कहा कि भाजपा सरकार यूपी के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि कमल खिलना है. 10 मार्च को अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी. उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जायेगी.

अंतिम दो चरणों में 3 और 7 मार्च को 111 सीटों पर मतदान  

पांचवें चरण के लिए 25,995 मतदेय स्थल और 14,030 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.  560 आदर्श मतदान केंद्र और 171 पिंक बूथ बनाये गये हैं. इन बूथ में 20 महिला इंस्पेक्टर/एसआई और 295 महिला कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गयी  है चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जायेगा. इसके बाद अंतिम दो चरणों में 3 मार्च और 7 मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp