8.02% voter turnout recorded from 7- 9 am in the fifth phase for 5th phase #UPElections2022.">https://twitter.com/hashtag/UPElections2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPElections2022.
">https://t.co/lRWXB8siQF">pic.twitter.com/lRWXB8siQF
Voting being done peacefully at all places, barring reports of glitch in EVMs at some places. Necessary action being taken: Additional Chief Electoral Officer, BD Ram Tiwari, Lucknow pic.twitter.com/lRWXB8siQF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1497798851834839040?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2022
दारोगा और सिपाही समेत दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल
आरोप है कि बसपा कार्यालय पर भाजपा समर्थकों ने हमला किया है. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी .जानकारी के अनुसार मामला परसरामपुर थाना के बसपा कार्यालय का है. कार्यालय पर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी है. जवाब में बसपा समर्थकों ने भी भाजपा समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. कहा जा रहा है इस हमले में दारोगा और सिपाही समेत दोनों पक्षों के कई समर्थक घायल हुए हैं. बसपा से पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह यहां से प्रत्याशी हैं. वहीं, विधायक अजय सिंह भाजपा से प्रत्याशी हैं.चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले
पांचवे चरण का मतदान शुरू होने के घंटे भर के अंदर समाजवादी पार्टी ने शिकायतों का अंबार लगा दिया है. समाजवादी पार्टी ने फाफामऊ, मेजा, फूलपुर, प्रतापपुर, बाबागंज, चायल, नानपारा सहित अन्य जगहों पर पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी को लेकर शिकायत की है.. समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले.मायावती ने कहा, विरोधियों के होश उड़ चुके हैं ,बसपा को सत्ता में लाना है
बसपा चीफ मायावती ने पांचवें चरण के मतदान के बीच अपने समर्थकों को संदेश देते हुए कहा है कि विरोधियों के होश उड़ चुके हैं और वे अफवाह फैला रहे हैं. उनके बहकावे में नहीं आना है. उन्होंने 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर पांचवें फेज में हर पोलिंग बूथ पर बीएसपी को जिताने की अपील की. मायावती ने सर्वजन हिताय का नारा देते हुए लोगों ने उनके पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है और बसपा को सत्ता में लाना है. .2. पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है।
— Mayawati (@Mayawati) February">https://twitter.com/Mayawati/status/1497760980126019584?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2022
केशव मौर्य ने कहा, अखिलेश की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की. उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि मेरा मानना है कि सिराथू के लोग कमल खिलायेंगे और सिराथू के बेटे को बड़े अंतर से जीत दिलायेंगे. कहा कि भाजपा सरकार यूपी के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि कमल खिलना है. 10 मार्च को अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी. उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जायेगी.Kaushambi, UP | Deputy CM Keshav Prasad Maurya offers prayers at his residence as voting in the fifth phase of #UttarPradeshElections">https://twitter.com/hashtag/UttarPradeshElections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UttarPradeshElections
Maurya is contesting as a BJP candidate from Sirathu constituency, polling on which is being held today. pic.twitter.com/sqOgTzZ1Kh">https://t.co/sqOgTzZ1Kh">pic.twitter.com/sqOgTzZ1Kh
gets underway.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1497749876368896000?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2022

Leave a Comment