Lagatar Desk
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी. जानकारी के मुताबिक संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने सदर एडवोकेट जफर अली को पूछताछ के लिए थाना बुलाया था. इस मामले में पुलिस की टीम ने इससे पहले उनके बेटे से भी पूछताछ की थी.
पुलिस आयोग के सामने उनकी उपस्थिति को रोकना चाहती है
जफर अली के बड़े भाई मोहम्मद ताहिर ने मीडिया को बताया है कि उन्हें कल आयोग के सामने बयान देने के लिए पेश होना था. ऐसा लगता है कि उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस आयोग के सामने उनकी उपस्थिति को रोकना चाहती है.
उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि जफर अली वही बात कहेंगे, जो कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था. उन्होंने अंदेशा जताया है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी, ताकि वह आयोग के सामने अपना बयान दर्ज नहीं करा सकें.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, रिजिजू- नड्डा कांग्रेस पर बरसे, पूछा, संविधान क्यों बदलना चाहते हैं?