इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-uu-lalit-will-hear-today-he-has-only-6-working-days-left-wants-to-settle-the-case-of-amrapalis-homebuyers/">CJIलखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में `पुलिस स्मृति दिवस` के अवसर पर आयोजित `पुलिस स्मृति दिवस परेड समारोह` में... https://t.co/OXaPHrxr9Y
">https://t.co/OXaPHrxr9Y">https://t.co/OXaPHrxr9Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October">https://twitter.com/myogiadityanath/status/1583299423706447872?ref_src=twsrc%5Etfw">October
21, 2022
यूयू ललित आज भी सुनवाई करेंगे, उनके पास सिर्फ 6 वर्किंग डे ही बचे, आम्रपाली के होमबायर्स का मामला सलटाना चाहते हैं
यूपी में कानून का शासन बनाये रखने में पुलिसकर्मियों के योगदान को सराहा
मुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बोल रहे थे. इस क्रम में योगी ने यूपी में कानून का शासन बनाये रखने में बहादुर पुलिसकर्मियों के योगदान को सराहा. योगी ने यह भी कहा कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत 58,648 अपराधियों पर कार्रवाई की गयी है, जबकि 807 पर राष्ट्री सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अपराधियों की 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त या नष्ट कर दिया गया है. ऐसी संपत्तियों पर लड़कियों के लिए स्कूल और गरीबों के लिए घर बनाये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : हेट">https://lagatar.in/take-action-on-hate-speech-sc-subsidy-on-ethanol-plant-the-future-of-146-daughters-relying-on-one-teacher/">हेटस्पीच पर एक्शन लें- SC, इथेनॉल प्लांट पर सब्सिडी, एक शिक्षक के भरोसे 146 बेटियों का भविष्य, रिम्स में भिड़े दो डॉक्टर समेत कई खबरें पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Leave a Comment