Search

उत्तर प्रदेश : योगी ने बताया, पांच वर्षों में एनकाउंटर में 166 अपराधी मारे गिराये गये, 4453 अपराधी घायल हुए

Lucknow : उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में एनकाउंटर में 166 अपराधी मारे गये, जबकि 4453 से अधिक अपराधी घायल हुए हैं. यह जानकारी देते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन कर रही है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है. इसी को लेकर योगी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस की कार्यवाही में 5 वर्षों में 166 अपराधी ढेर कर दिये गये हैं. साथ ही बताया कि इस कार्रवाई में 13 पुलिस कर्मी शहीद हो हुए और 1,362 घायल हो गये. इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-uu-lalit-will-hear-today-he-has-only-6-working-days-left-wants-to-settle-the-case-of-amrapalis-homebuyers/">CJI

यूयू ललित आज भी सुनवाई करेंगे, उनके पास सिर्फ 6 वर्किंग डे ही बचे, आम्रपाली के होमबायर्स का मामला सलटाना चाहते हैं

 यूपी में कानून का शासन बनाये रखने में पुलिसकर्मियों के योगदान को सराहा

मुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बोल रहे थे. इस क्रम में योगी ने यूपी में कानून का शासन बनाये रखने में बहादुर पुलिसकर्मियों के योगदान को सराहा. योगी ने यह भी कहा कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत 58,648 अपराधियों पर कार्रवाई की गयी है, जबकि 807 पर राष्ट्री सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अपराधियों की 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त या नष्ट कर दिया गया है. ऐसी संपत्तियों पर लड़कियों के लिए स्कूल और गरीबों के लिए घर बनाये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : हेट">https://lagatar.in/take-action-on-hate-speech-sc-subsidy-on-ethanol-plant-the-future-of-146-daughters-relying-on-one-teacher/">हेट

स्पीच पर एक्शन लें- SC, इथेनॉल प्लांट पर सब्सिडी, एक शिक्षक के भरोसे 146 बेटियों का भविष्य, रिम्स में भिड़े दो डॉक्टर समेत कई खबरें पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में

योगी ने मृत पुलिसकर्मियों के परिवारों को  मदद का आश्वासन दिया

कानून का शासन हर त्योहार का शांतिपूर्ण उत्सव और महिलाओं, कमजोर वर्गों, व्यापारियों और आम आदमी के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी ने मृत पुलिसकर्मियों के परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार हमेशा की तरह उनके कल्याण और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक कदम उठायेगी. पुलिस स्मृति दिवस में सीएम योगी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान 45 पुलिसकर्मियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा, “उनके परिवारों को नियमानुसार नौकरी और 22.50 करोड़ रुपये दिये गये हैं. कोविड से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को अब तक 37 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp