Search

उत्तराखंड : हिमस्खलन के कारण बर्फ में फंसे 50 मजदूर रेस्क्यू किये गये, चार की मौत...

Dehradun : उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हिमस्खलन के कारण शुक्रवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 55 श्रमिक बर्फ में फंस गये थे. अब तक 50को रेस्क्यू किया जा चुका है. 27 लोगों को ज्योतिर्मठ पहुंचाया गया है. 4 घायल व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है.

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने कहा,  बचाव अभियान जारी है

डीएम चमोली, संदीप तिवारी ने कहा,  बचाव अभियान जारी है. 50 श्रमिकों को बचाया गया है.  27 को जोशीमठ आर्मी अस्पताल लाया गया है. सभी की हालत स्थिर है. कहा कि अगर आज बर्फ नहीं होती है, तो हम बद्रीनाथ तक सड़क साफ कर पाएंगे. 22 कर्मचारी माना आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं.

सेना के एक्सपर्ट युद्ध स्तर पर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं

भारतीय सेना के 3 चीता हेलीकॉप्टर, भारतीय वायु सेना के 2 चीता हेलीकॉप्टर और भारतीय सेना द्वारा किराये पर लिया गया एक नागरिक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है. पीआरओ रक्षा देहरादून लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि सेना की आइबेक्स ब्रिगेड की बचाव टीम के नेतृत्व में हिमस्खलन बचाव अभियान अभी चल रहा है. सेना के एक्सपर्ट युद्ध स्तर पर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं. पूरे ऑपरेशन में 50 लोगों को बचाया गया है और दुर्भाग्य से बचाये गये लोगों में से 4 को गंभीर चोटें आय़ी हैं, तो वहीं 4 की मौत भी हो गयी है. घायलों को निकालने को प्राथमिकता दी गयी है.

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमस्खलन वाली जगह का दौरा करने जा सकते हैं

खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमस्खलन वाली जगह का दौरा करने जा सकते हैं. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सूची के अनुसार फंसे हुए मज़दूर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों से हैं. प्रदेश के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि हिमस्खलन स्थल के पास सात फुट तक बर्फ जमी हुई है. बचाव अभियान में 65 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं. बद्रीनाथ से तीन किलोमीटर दूर स्थित माणा भारत-तिब्बत सीमा पर 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अंतिम गांव है हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp