Search

उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, अगले मुख्यमंत्री पर सस्पेंस

Dehradun : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. रावत ने मंगलवार को शाम 4 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा. भाजपा के कई विधायकों द्वारा नाराजगी जताने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बने रहने पर संशय जारी था. केंद्रीय नेतृत्व बीते दो दिनों से इस मसले पर मंथन कर रहा था. तभी से अटकलें लगायी जा रही थीं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुख्यमंत्री पद से छुट्टी हो सकती है.

कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

उत्तराखंड विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 70 है. भाजपा के पास 56 विधायक, कांग्रेस के पास 11 और 2 विधायक निर्दलीय हैं. एक सीट अभी खाली है. ऐसे में भाजपा को सरकार के मोर्चे पर कोई खतरा नहीं है. लेकिन पार्टी में जारी रार उसके लिए संकट का मुद्दा है. उत्तराखंड में नये मुख्यमंत्री के लिए मंत्री धनसिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है. उनके अलावा मंत्री सतपाल महाराज, सांसद अजट भट्ट तथा सांसद अनिल बलूनी का नाम आगे चल रहा है. खबरें हैं कि राज्य में जाति के समीकरण को साधने के लिए भाजपा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के फॉर्मूले को भी अपना सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp