Search

उत्तराखंड : खनन माफिया जफर और यूपी पुलिस के बीच एनकाउंटर, क्रॉस फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत, पुलिसकर्मियों को एक घंटे तक बंधक बनाये जाने की खबर

Dehradun : उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गयी. 5 पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. यह भी खबर आयी कि खनन माफिया जफर ने अपने गुर्गों के सहयोग से 10 -12 पुलिसकर्मियों को लगभग एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा. उनके हथियार भी छीन लिये. खनन माफिया SOG की कार को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस को किसी तरह वहां से छुड़ाया. महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों के गुस्से का फायदा उठाकर खनन माफिया फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : ‘Adipurush’">https://lagatar.in/adipurush-controversy-case-filed-against-saif-ali-khan-for-hurting-religious-sentiments/">‘Adipurush’

controversy : सैफ अली खान के खिलाफ केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

यूपी पुलिस पीछा करते हुए भरतपुर पहुंच गयी

जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस को बुधवार दोपहर को पता चला कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में मौजूद है. पुलिस जब वहां उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो जफर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाब देते हुए गोलियां चलाना शुरू की. खुद को घिरता देख जफर यहां से निकल कर बॉर्डर क्रॉस कर गया और ऊधम सिंह नगर जिले में कुंडा थाने के गांव भरतपुर पहुंच गया.उसके बाद यूपी पुलिस पीछा करते हुए भरतपुर पहुंच गयी.

जफर भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया.

सूत्रों के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस का खनन माफिया से सामना हुआ और फायरिंग शुरू हो गयी. क्रॉस फायरिंग की चपेट में भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर के आने से उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वे ड्यूटी कर घर लौट रही थीं. गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं. बरेली जोन के ADG राजकुमार के अनुसार मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा करते हुए भरतपुर गांव में पहुंची थी, जहां वह भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-hijab-controversy-one-judge-upheld-the-ban-another-set-aside-the-decision-of-the-karnataka-high-court/">कर्नाटक

हिजाब विवाद : एक जज ने प्रतिबंध को सही माना, दूसरे ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रदद् कर दिया, मामला अब SC की बड़ी बेंच में

यूपी पुलिस सादा कपड़ों में भुल्लर के फार्म हाउस पर पहुंची थी

बताया जाता है कि यूपी पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे. घटनास्थल के जो वीडियो सामने आये हैं उनके अनुसार अचानक सादा कपड़ों में कुछ लोग हाथों में पिस्टल लेकर घर में घुसे तो भुल्लर के परिवार ने उन्हें अपराधी समझा. हालांकि, मुरादाबाद पुलिस ने उन्हें अपना परिचय दिया, लेकिन भुल्लर के परिवार ने स्थानीय पुलिस बुलाने की मांग की. सूत्रों के अनुसार इसी बीच जफर सामने नजर आया तो पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी और ड्यूटी कर घर लौट रहीं गुरजीत कौर चपेट में आ गयी. परिजन तुरंत उन्हें निजी डॉक्टर के पास लेकर गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि गुरजीत की मौत मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से हुई है. इस घटना में उत्तराखंड के कुंडा थाने में मुरादाबाद के 4 पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुए 10-12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-bharat-jodi-yatra-passed-through-villages-in-chitradurga-grand-welcome/">कांग्रेस

की भारत जोड़ो यात्रा चित्रदुर्ग के गांवों से होकर गुजरी, भव्य स्वागत

SDM की टीम को बंधक बनाकर डंपर छीनकर ले जाने के मामले में जफर वांटेड था

पुलिस के अनुसार 13 सितंबर को SDM की टीम को बंधक बनाकर डंपर छीनकर ले जाने के मामले में खनन माफिया जफर वांटेड था. DIG शलभ माथुर ने कहा कि बुधवार को पुलिस टीम को जफर की लोकेशन का पता चला. ठाकुरद्वारा पुलिस और SOG की टीम के 10 जवान उसे पकड़ने के लिए गये थे, लेकिन जफर को इसकी भनक लग गयी और वह भाग गया. फायरिंग की घटना के बाद भरतपुर के नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कराई है. भाजपा नेता की पत्नी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उत्तराखंड में कुंडा तिराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. उधर मुरादाबाद पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में खनन माफिया जफर, उसके साथियों और भरतपुर गांव के कुछ लोगों पर FIR दर्ज कराई है. सभी पर पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने, 3 पुलिस वालों को गोली मारने और 3 अन्य को मारपीटकर जख्मी करने के आरोप हैं. इस घटना के बाद DIG और SSP समेत कई थानों की पुलिस उत्तराखंड बॉर्डर पर ठाकुरद्वारा थाने पर कैंप कर रही है.

सीएम योगी ने पुलिस को लगाई थी फटकार

खनन माफिया के एसडीएम पर हमले और डंपर छीन ले जाने की घटना से सीएम योगी आदित्यनाथ खासे नाराज थे. 25 सितंबर को हुई वीडियो कांफ्रेंस में उन्होंने मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर को फटकार लगाते हुए खनन माफिया पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिये थे. साथ ही सीएम ने कहा था कि खनन माफिया पर कार्रवाई करने साथ उन दोषियों को भी चिन्हित किया जाये जो खनन सिंडिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp