Search

उत्तराखंड : पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

Deharadun : उत्तराखंड के साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में दरार पड़ गयी है. शुक्रवार की देर शाम उत्तराखंड के पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन दोनों नेताओं के इस्तीफे को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है. इसे भी पढ़ें - CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-reached-ancestral-village-grand-welcome-family-roamed-on-bullock-cart-people-showered-flowers/">CJI

एनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये

बीच में ही कैबिनेट की बैठक को छोड़ हरक सिंह रावत आ गये थे बाहर 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत मंत्रिमंडल की बैठक में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराज चल रहे थे. कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को शामिल नहीं  करने के कारण हरक सिंह रावत ने बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर आ गये थे. शुक्रवार से पहले हुई कैबिनेट की बैठक में उन्हें आश्वासन दिया गया था कि आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा, लेकिन शुक्रवार को कैबिनेट में प्रस्ताव लाए जाने की उनकी उम्मीद एक बार फिर टूट गई इससे उन्होंने बैठक में ही अपनी नाराजगी जाहिर की और इस्तीफे की धमकी देकर चले गए. इसे भी पढ़ें -लुधियाना">https://lagatar.in/ludhiana-court-blast-suspect-identified-explosion-took-place-while-planting-bomb/">लुधियाना

कोर्ट ब्लास्ट : संदिग्ध की हुई पहचान, बम लगाते वक्त हुआ था विस्फोट

2016 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल 

पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत  के साथ उत्तराखंड के रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे वर्ष 2016 में कांग्रेस छोड़कर कई विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. हरक सिंह रावत ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों नेता एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते है. इसे भी पढ़ें -नये">https://lagatar.in/inflation-bomb-will-explode-in-the-new-year-from-ordering-food-online-to-buying-clothes-and-footwear-you-will-have-to-pay-more-money/">नये

साल में फूटेगा महंगाई का बम, ऑनलाइन खाना मंगवाने से लेकर कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

कांग्रेस ने ली चुटकी 

https://twitter.com/INCUttarakhand/status/1474434732192641034

इन दोनों नेताओं के इस्तीफे की खबर बाहर आते ही उत्तराखंड की राजनीति में सरगर्मियां एक बार फिर तेज हो गई हैं. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया, `डूबता जहाज, भागते लोग.` इसके साथ ही कांग्रेस ने फोटो भी शेयर किया है. हालांकि, हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस चुटकी जरूर ले रही है, लेकिन भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-december-omicron-records-case-remdesivir-case-handed-over-to-ed-jssc-exam-fee-reduction-pakur-murder-with-biological-weapon-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 दिसंबर।।ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड केस।।रेमडेसिविर मामला ईडी के हवाले।।JSSC परीक्षा शुल्क में कमी।। पाकुड़: जैविक हथियार से हत्या।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp