Search

उत्तराखंड : जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

Uttarakhand : उत्तराखंड के जंगल में पिछले कई दिनों आग लगी हुई है. आग जंगल के कई हिस्सों में फैल गयी है. जिसे बुझाने के लिए उत्तराखंड के सीएम ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगायी है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://english.lagatar.in/bandi-oraon-a-minister-in-the-bihar-government-died-breathed-his-last-late-monday/45928/">बिहार

सरकार में मंत्री रहे बंदी उरांव का निधन, सोमवार देर रात ली अंतिम सांस

40 से ज्यादा जगहों पर आग लगी हुई है

बता दें कि 40 से ज्यादा जगहों पर आग लगी हुई है . आग बुझाने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है. आग कुमांऊ और गढ़वाल में लगी है.  आग कुमाऊं क्षेत्र में काफी तेजी से फैल रही है. आगनैनीताल जिले के कई इलाकों के जंगलों को जला रही हैं. उत्तराखंड में जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, उनमें नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर जिले शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -हरे">https://english.lagatar.in/stock-market-opens-on-green-mark-sensex-rises-300-points-nifty-crosses-14700/45925/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक मजबूत, निफ्टी 14700 के पार

 वायुसेना के हेलिकॉप्टर किये गये है तैनात

आग इतनी तेजी फैल रही है कि भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दोनों क्षेत्रों में लगाये गये है. जो जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है. जंगल में गिरी सूखी पत्तों और झाड़ियों का ढ़ेर की वजह से आग काफी तेजी से फैल रहा है. कई फायर विभाग कर्मी आग बुझाने में लगी हुई है. जल्द ही एनडीआरएफ की कंपनियों को भी आग बुझाने में लगाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://english.lagatar.in/read-10-am-in-the-morning-10-news-of-today-evm-found-in-the-house-of-which-leader-in-west-bengal-voting-in-five-states-bjp-foundation-day-and-weather-conditions/45915/">सुबह

10 बजे पढ़ें, आज की 10 खबरेंः पश्चिम बंगाल में किस नेता के घर में मिली ईवीएम, पांच राज्यों में मतदान, भाजपा का स्थापना दिवस औऱ मौसम का हाल

हवा की रफ्तार बनी कारण

मिली जानकारी के अनुसार हवा में रफ्तार होने की वजह से आग काफी तेजी से फैलती ही जा रही है. जो आग को और बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है. लोगों का मानना है कि बीते साल कम बरसात होने के चलते इस बार आग अप्रैल से ही शुरू हो गईं, क्योंकि जमीन पर गिरी पत्तियों में नमी नहीं आ पायी. जिससे वह जल्दी ही आग पकड़ने लगी. https://english.lagatar.in/madhupur-by-election-splitting-minority-votes-will-not-happen-jmm-candidate-has-a-strategy-to-ensure-victory/45815/

https://english.lagatar.in/today-bjps-foundation-day-all-the-workers-will-put-the-party-flag-in-their-homes/45778/

https://english.lagatar.in/shortage-of-reservation-form-in-railway-booking-counters-problems-for-passengers/45895/

https://english.lagatar.in/evm-found-in-tmc-leaders-house-sector-officer-suspended-bjp-workers-mother-beaten-to-death-allegations-on-tmc/45907/

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp