Search

उत्तराखंड : केदारनाथ हाईवे पर लैंड स्लाइड, एक श्रद्धालु की मौत, पांच घायल

Rudraprayag : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार को भूस्खलन (लैंड स्लाइड) हो गया. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गये.

 

जानकारी के मुताबिक, एक वाहन छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं को ले जा रहा था. तभी गुप्तकाशी के पास कुंड नाम की जगह पर भूस्खलन हो गया, जिसकी चपेट में वाहन आ गया.

 

मलबे में दबकर एक 38 साल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

 

इधर घटना की जानकारी पाकर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें तुरंत वहां पहुंचीं और बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया.

 

रास्ते से मलबा हटाने का काम अभी जारी है. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि खराब मौसम और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतें और प्रशासन की सलाह मानें. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp