Search

उत्तराखंड प्रीमियर लीग : हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराया

Dehradun : उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी20 सीजन 2 (यूपीएल) के रोमांचक फाइनल में हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को 4 विकेट से हराकर चैंपियन का ताज अपने सिर पर सजा लिया. नैनीताल की टीम यूपीएल में लगातार दूसरे साल फाइनल में हार गई.

 

रविवार (5 अक्टूबर) को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को आखिरी ओवर में चार विकेट से हराया और 149 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया.

 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला हरिद्वार के लिए सही साबित हुआ. तेज गेंदबाज प्रशांत भाटी ने शानदार शुरुआत दी और 4 ओवर के अंदर ही दोनों ओपनर ध्रुव प्रताप सिंह (12) और आरव महाजन (2) को चलता किया, जिससे नैनीताल टाइगर्स को 148/6 पर सीमित कर दिया गया.

 

नैनीताल की पारी को संभालने का काम राहुल राज नामला (29 रन) और कप्तान भूपेन लालवानी (35 रन) ने किया. हालांकि, टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण पारी शश्वत डंगवाल ने खेली, जो 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

 

हरिद्वार के लिए प्रशांत भाटी सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार एल्मास की शुरुआत खराब रही, जब अनमोल शाह ने पहली ही गेंद पर ओपनर हिमांशु सोनी को शून्य पर आउट कर दिया.

 

लेकिन कप्तान कुणाल चंदेल ने 19 गेंदों में 33 रन बनाकर जवाबी हमला किया और टीम के लिए मंच तैयार किया. मध्यक्रम में कुछ लड़खड़ाहट देखने को मिली, लेकिन सौरव चौहान (25 रन) और विशाल डंगवाल (23 रन) ने पारी को संभाला.

 

मैच का रुख तब पलटा, जब लोअर-मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उजैर मलिक ने सिर्फ 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए. फिनिशिंग टच सिद्धार्थ गुप्ता ने दिया, जिन्होंने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर सिर्फ 5 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए और हरिद्वार एल्मास को चार विकेट से यादगार जीत दिलाकर पहली बार चैंपियन बनाया. नैनीताल के लिए विशाल कुमार सैनी ने 23 रन देकर दो विकेट लिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp