Search

उत्तराखंड: चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया

Dehradun : उत्तराखंड के चंपावत में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत होने की दर्दनाक खबर आयी है. हादसा सुबह 3-4 बजे का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उस समय 16 लोग मैक्स (जीप) में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे. उनका वाहन खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंच गयी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुट गया.. इसे भी पढ़ें : दुनियाभर">https://lagatar.in/worldwide-gas-shortage-domestic-gas-prices-are-expected-to-double-in-april-driving-and-cooking-will-be-expensive/">दुनियाभर

में गैस की किल्लत, अप्रैल में घरेलू गैस की कीमत डबल होने के कयास, गाड़ी चलाना और खाना बनाना होगा महंगा!

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गये

बताया जा रहा है कि बारात में शामिल सभी लोग टनकपुर की पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे. हादसा जनपद चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर हुआ.  इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि रेस्क्यू टीम घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज चुकी है. मृतकों के शव निकालकर  पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे जा रही है.  सूत्रों के अनुसार हादसे वाली जगह चंपावत मुख्यालय से दूर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, `उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. इसे भी पढ़ें :  गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-said-bsp-continues-to-exist-in-up-will-get-votes-of-muslims-sp-bsp-soft-on-terrorism/">गृह

मंत्री अमित शाह ने कहा,  यूपी में बसपा का वजूद कायम है, मिलेंगे मुसलमानों के वोट, आतंकवाद पर सपा–बसपा नरम  
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp