Search

झारखंड में 134 APP पदों पर निकली वेकेंसी, ऑनलाइन आवेदन 29 जून से

Ranchi : झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. राज्य सरकार 134 एपीपी (असिस्टेंट पब्लिक प्रोसेक्युटर) पदों पर नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जून से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई तक फॉर्म भर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन www.jpsc.gov.in वेबसाइट पर किया जा सकेगा.

 

इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना जरूरी है. साथ ही उसकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए.

 

 

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को दो चरणों की परीक्षा देनी होगी - प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. मुख्य परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें दो पेपर होंगे. जो उम्मीदवार इसमें सफल होंगे, वे 1300 अंकों की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

 

 

वर्ग                             अधिकतम आयु

सामान्य (UR)                    35 वर्ष

आर्थिक रूप से कमजोर              35 वर्ष

पिछड़ा वर्ग (OBC)               37 वर्ष

अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) 40 वर्ष

 

 

वर्गानुसार आरक्षण

 

 

वर्ग             रिक्तियों की संख्या

GEN (UR)    - 52

EWS         - 15

BC-I         - 11

BC-II          - 8

SC          - 13

ST           - 35

 

कुल रिक्तियों के विरुद्ध आरक्षण

 

7 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.

कुल अनुसूचित जनजाति रिक्तियों का 2% पद आदिम जनजाति के लिए आरक्षित है.

कुल रिक्तियों का 2% पद खेल कोटे के लिए आरक्षित है.

कुल रिक्तियों का 4% पद अंधे, मूक-बधिर और चलने-फिरने में अक्षम या सेरेब्रल पाल्सी और ऑटिज्म या दिव्यांग के लिए आरक्षित है.

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 29 जून 2025

 आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025, 5 बजे शाम तक

 फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2025

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp