Search

बैंक नोट प्रेस, देवास में 135 पदों पर निकली वैकेंसी, 12 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू

LagatarDesk :  बैंक नोट प्रेस, देवास (BNP) ने विज्ञापन संख्या BNP/HR/08/2020 के तहत कुल 135 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बैंक नोट प्रेस ने टेक्नीशियन, जूनियर टेक्नीशियन और असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक नोट प्रेस के ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com">https://bnpdewas.spmcil.com/Interface/Home.aspx">bnpdewas.spmcil.com

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 12 मई 2021 से 11 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन एग्जाम डेट जुलाई/अगस्त

स्टेनोग्राफी और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट जुलाई/अगस्त

पोस्ट डिटेल

वेल्फेयर ऑफिसर   01

सुपरवाइजर   02

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 15

जूनियर टेक्नीशियन 113

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 01

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 03

कुल पदों की संख्या   133

क्वालीफिकेशन डिटेल

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दिये गये पदों के समकक्ष 12वीं/स्नातक/B.E/B.tech और  ITI की डिग्री होनी चाहिए

उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग आना चाहिए.

सैलरी डिटेल

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट   21540 से 77160 रूपये प्रतिमाह

जूनियर टेक्नीशियन 18780 से 67390

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 23910 से 85570

वेल्फेयर ऑफिसर 29740 से 103000

सुपरवाइजर 27600 से 95910

आयु सीमा

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 28 साल

जूनियर टेकनीशियन 25 साल

सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 28 साल

वेल्फेयर ऑफिसर 30 साल

सुपरवाइजर 30 साल

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने का लिंक 12 मई को बैंक नोट प्रेस के ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दी जायेगी.

उम्मीदवार मांगे गये आवश्यक शैक्षणिक डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp