Search

सुप्रीम कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के 30 पदों पर वैकेंसी

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर ट्रांसलेटर के पोस्ट के लिये आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के पोस्ट के लिये 15 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक वेबसाइट main.sci.gov.in">http://main.sci.gov.in">main.sci.gov.in

पर आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-सखी">https://lagatar.in/government-vacancy-for-12-posts-in-sakhi-one-center-gumla-apply-this-way/27226/">सखी

वन सेंटर गुमला में 12 पदों के लिए सरकारी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 15 फरवरी 2021 आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2021 पोस्ट डिटेल जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद करने के लिये.) -5 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से असमिया में अनुवाद करने के लिये) -2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से बंगाली में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से तेलेगु में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से गुजराती में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से उर्दू में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से मराठी में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से तमिल में अनुवाद करने के लिये) - 2 पोस्ट जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से कन्नड़ में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से मलयालम में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से मणिपुरी में अनुवाद करने के लिये) - 2 पद जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से ओडिया में अनुवाद करने के लिये) -2 पोस्ट जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से पंजाबी में अनुवाद करने के लिये) - 2 पोस्ट जूनियर ट्रांसलेटर (अंग्रेजी से नेपाली में फैसले का अनुवाद करने के लिये)- 1 पोस्ट इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-public-service-commission-vacancies-31-posts/27179/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने 31 पदों पर निकाली वैकेंसी
शैक्षिक योग्यता आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से अंग्रेजी और सम्बन्धित क्षेत्रीय भाषा के विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही, सम्बन्धित भाषा में अंग्रेजी से अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिये. आयु सीमा 18 से 27 वर्ष चयन प्रक्रिया जूनियर ट्रांसलेटर का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग स्पीड टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. आवेदन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के माध्यम से http://main.sci.gov.in">

style="color: #800000;">main.sci.gov.in
पर जा कर आवेदन 15 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक दे सकते हैं. आवेदन शुल्क जेनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिये आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इसे भी देखें-      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp