पर आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : NCDC">https://lagatar.in/vacancy-job-post-ncdc-removed-vacancy-in-various-posts-see-updates-here/37720/">NCDC
ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखे अपडेट
पोस्ट डिटेल
- असिस्टेंट प्रोफेसर (M.ed Course) – 01 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता
- असिस्टेंट प्रोफेसर में आवेदन के लिए कैंडिडेट M.Ed / M.A. और B.ed और कम से कम 55 फीसदी मार्कस अनिवार्य है.
- उम्मीदवारों का इन क्षेत्र में P.HD. भी होना चाहिए.
- कैंडिडेट कम से कम 8 साल का टीचिंग अनुभव होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार इस दिये गये लिंक">http://vbu.ac.in/login">
www.vbu.ac.in पर लॉग इन करें. - होमपेज पर दिये गये वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फार्म डाउनलोड कर अपना बायोडाटा और जरुरी शैक्षणिक डिटेल भरें.
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
- वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 20 मार्च 2021 को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग के परिसर में होगा.
- इंटरव्यू सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित किया गया है.
- एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 1000 आवेदन शुल्क लिए जायेंगे.
- आवेदन से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.vbu.ac.in">http://vbu.ac.in/login">www.vbu.ac.in
पर नोटिफिकेशन पढ सकते हैं.
में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment