Search

CUJ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LagatarDesk :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ)  ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. CUJ ने कुल 13 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. CUJ ने 23, 24 और 25 मार्च को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च निर्धारित किया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति अस्थायी रूप से की जायेगी. इसे भी पढ़े :गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-metro-removed-vacancy-on-various-posts-apply-this-way/37027/">गुजरात

मेट्रो ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

वैकेंसी डिटेल

सब्जेक्ट पदों की संख्या      इंटरव्यू डेट  
इंग्लिश 02 23 मार्च 2021
एनर्जी इंजिनियरिंग 01   23 मार्च 2021  
फिजिक्स 01 24 मार्च 2021  
एजुकेशन 05 24 और 25 मार्च 2021  
ट्राइबल कस्टमरी लॉ 02 25 मार्च 201  
ट्रांसपोर्ट साइंस और टेक्नोलॉजी 02 25 मार्च 2021.  
इसे भी पढ़े :ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESIC

हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

आवेदन  प्रक्रिया

  • कैंडिडेट को वॉक-इन-इटरव्यू में शामिल होने के लिए CUJ की ऑफिशियल वेबसाइट www.cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">www.cuj.ac.in

    पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के उम्मीदवार इंटरव्यू में नहीं बैठ सकते हैं.
  • उम्मीदवार इस दिये गये लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSerSDj32ThFtjaloMfCF6wyJfmyeJ-PFeR4ZrIHNnpzt5adTA/viewform">https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSerSDj32ThFtjaloMfCF6wyJfmyeJ-PFeR4ZrIHNnpzt5adTA/viewform">https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSerSDj32ThFtjaloMfCF6wyJfmyeJ-PFeR4ZrIHNnpzt5adTA/viewform

    के जरिये आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

क्वालिफिकेशन डिटेल

इंग्लिश,  फिजिक्स और ट्राइबल कस्टमरी लॉ के पदों के लिए कैंडिडेट को इन विषयों में पीजी डिग्री अनिवार्य है. पीजी डिग्री कैंडिडेट 55 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए.
  • इंग्लिश के लिए कैंडिडेट का स्पेशलाइजेशन Linguistic होना चाहिए.
  • फिजिक्स के उम्मीदवारों का स्पेशलाइजेशन स्पेस फिजिक्स में होना चाहिए.
  • ट्राइबल कस्टमरी लॉ में सोशल वर्क या डेवलपमेंट स्टडीज और लॉ में स्पेशलाइजेशन होना अनिवार्य है.
  एनर्जी इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्ट साइंस एंड टैक्नोलॉजी में कैंडिडेट को B.E, B.Tech, B.S., M.E और M.Tech में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.
  • एनर्जी इंजिनियरिंग के लिए मेकेनिकल इंजिनियरिंग में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए.
  • ट्रांसपोर्ट साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए ट्रांसपोर्ट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ट्रांसपोर्ट इंजिनियरिंग, एनवायरमेंटल इंजिनियरिंग का स्पेशलाइजेशन होना चाहिए.
  एजुकेशन के लिए कैंडिडेट को साइंस, मैथेमेटिक्स, सोशल साइंस या लैंग्वेज में पीजी डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही M.Ed. की डिग्री या P.hd  होना अनिवार्य है. इसमें 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
  • एजुकेशन के लिए कैंडिडेट pedagogy of Life Science, pedagogy of Mathematics, pedagogy of physical Science, pedagogy of Hindi, English, pedagogy of Social science स्पेशलाइजेशन होना अनिवार्य है.
  • अनुसूचित जाति के लिए ग्रेजुएट और पीजी में 5 फीसदी अंक की छूट दी जायेगी.
  • जिन कैंडिडेट के पास पीएचडी डिग्री है, उन्हें अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
 

सैलरी डिटेल

  • कैंडिडेट को हर महीने 55 हजार सैलरी दिये जायेंगे

दिशा निर्देश

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • CUJ की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">www.cuj.ac.in

    रेज्यूमे और  सभी डॉक्यूमेंट जमा करना अनिवार्य है.
  • पीएचडी का प्रमाण पत्र की कॉपी वेबसाइट में जमा करना अनिवार्य है.

इंटरव्यू वेन्यू

  • वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन प्रशासनिक (ब्लॉक) भवन, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, कांके-रांची- 835222 में किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp