Search

BECIL में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LagatarDesk :  ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विज्ञापन संख्या 2021/55 के तहत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. BECIL ने पर्सनल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, वार्ड अटेंडेंट, लिफ्ट ऑपरेटर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. BECIL   द्वारा नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में वैकेंसी दी गयी है. आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च 2021 से शुरु हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च  2021 तक है. उम्मीदवार इस दिये गये लिंक www.becil.com">http://www.becil.com">www.becil.com

पर आवेदन पूरी कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :RIMS">https://lagatar.in/rims-ranchi-removes-vacancy-of-370-nurses-apply-early/38552/">RIMS

रांची ने 370 नर्सों की निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

पोस्ट संख्या

BECIL ने कुल 56 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है.

वैकेंसी डिटेल

  • पर्सनल असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेट
  • स्टाफ नर्स
  • वार्ड अटेंडेंट
  • लिफ्ट ऑपरेटर

आयु सीमा

  • कैंडिडेट के लिए 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गयी है.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन के लिए दो चरण होंगे. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा.

क्वालीफिकेशन डिटेल

  • कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • कैंडिडेट के पास दिये गये पदों का कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • कैंडिडेट को कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

  • General/OBC/Female Candidate – 750 रुपये
  • ST/SC/PH/EWS Candidate – 450 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट BECIL  की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com">http://www.becil.com">www.becil.com

पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी  अधिक जानकारी उम्मीदवार नोटीफिकेशन डिटेल देख सकते हैं. इसे भी पढ़े :BPSC">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-ldc-posts-application-process-to-begin-from-march-19/38152/">BPSC

ने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19  मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp