Search

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस में रिसर्च एसोशिएट सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, 20 मई लास्ट डेट

LagatarDesk :  इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस (ILS) भुवनेश्वर ने विज्ञापन संख्या 30/2021 के तहत कुल पांच पदों पर आवेदन मांगे हैं. ILS ने रिसर्च एसोशिएट,  प्रोजेक्ट एसोशिएट और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट 20 मई तक इन दिये गये पदों पर आवेदन कर सकते हैं. शार्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट 25 मई को जारी की जायेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस की ऑफिशियल वेबसाइट  www.ils.res.in">http://www.ils.res.in">www.ils.res.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

रिसर्च एसोशिएट       01 पद

प्रोजेक्ट एसोशिएट     02 

टेक्निकल असिस्टेंट    02  

कुल पदों की संख्या    05

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की अंतिम  तिथि   20-05-2021

शार्टलिस्ट रिजल्ट जारी होने की तिथि 25-05-2021

जॉब लोकेशन  भुवनेश्वर

ऑफिशियल वेबसाइट www.ils.res.in

">http://www.ils.res.in">www.ils.res.in



क्वालीफिकेशन डिटेल

रिसर्च एसोशिएट  - इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोटेक्नलॉजी या लाइफ साइंस में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

प्रोजेक्ट एसोशिएट  - इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बॉयोटेक्नलॉजी या लाइफ साइंस में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही UR कैंडिडेट के उम्मीदवारों को इन विषयों में 60 फीसदी मार्कस आनिवार्य है. OBC/SC/ST के उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी मार्कस निर्धारित की गयी है..

टेक्निकल असिस्टेंट – इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोटेक्नलॉजी या लाइफ साइंस में मास्टर डिग्री किया होना चाहिए.

सैलरी डिटेल

रिसर्च एसोशिएट 47,000 + HRA प्रतिमाह

प्रोजेक्ट एसोशिएट 31,000 + HRA प्रतिमाह

टेक्निकल असिस्टेंट  25,000 +HRA प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन क्वालीफिकेशन के आधार पर शार्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जायेगा. इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर भरें. और नीचे दिये गये पते पर 20 मई से पहले भेजें.

पता : "The Director, Institute of Life Sciences, Nalco Square, Bhubaneswar-751023"

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp