विकास विभाग में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक के पदों लिए आवेदन शुरू, यहां देखे अपडेट
वैकेंसी डिटेल
जिला | कनीय अभियंता (पोस्ट) | लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर (पोस्ट) |
गुमला | 24 | 33 |
रांची | 36 | 62 |
पश्चिम सिंहभूम | 36 | 43 |
बोकारो | 18 | 51 |
देवघर | 20 | 39 |
धनबाद | 20 | 51 |
पलामू | 42 | 52 |
आवेदन शुल्क
कनीय अभियंता पोस्ट के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये निर्धारित किया गया है. और लेखा लिपिका-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये निर्धारित किया गया है. और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये निर्धारित किया गया है.सैलरी डिटेल
कनीय अभियंता के पोस्ट पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 17,000 रूपये दिये जायेंगे. लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट के उम्मीदवारों को 10,000 रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इसे भी पढ़ें: ICFRE">https://lagatar.in/icfre-recruitment-for-junior-project-consultant-and-other-positions-see-update-here/38083/">ICFREने जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
क्वालीफिकेशन डिटेल
- उम्मीदवारों के पास कनीय अभियंता के पोस्ट पर आवेदन देने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीविल ईंजीनियरिंग/ डिप्लोमा डीग्री होना चाहिए.
- लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.आवेदन प्रक्रिया
आवेदन देने के लिए उम्मीदवार दिए गए जिलों के वेबसाइट www.bokaro.nic.in,">http://www.bokaro.nic.in">www.bokaro.nic.in,https://dhanbad.nic.in/,">https://dhanbad.nic.in/">https://dhanbad.nic.in/,
www.ranchi.in,">http://www.ranchi.in">www.ranchi.in,
www.palamu.nic.in,">http://www.palamu.nic.in">www.palamu.nic.in,
www.gumla.nic.in,">http://www.gumla.nic.in">www.gumla.nic.in,
http://chaibasa.nic.in">http://chaibasa.nic.in">http://chaibasa.nic.in
और www.deoghar.nic.in">http://www.deoghar.nic.in">www.deoghar.nic.in
पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर भरें. आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जनकारी को उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल अवश्य देखें.
Leave a Comment