Search

ESIC हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk : ESIC हॉस्पिटल आदित्यपुर, जमशेदपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद पर चयन कांट्रैक्ट बेसिस पर होगा. इसकी समय सीमा तीन साल है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ESIC हॉस्पिटल आदित्यपुर की साइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर भर सकते हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ESIC हॉस्पिटल आदित्यपुर की ऑफिशियल बेवसाइट www.esic.nic.in">https://www.esic.nic.in/">www.esic.nic.in

पर देख सकते हैं. इसे भी पढ़े :जनरल">https://lagatar.in/general-insurance-corporation-recruitment-for-the-post-of-scale-1-officer-vacancy-apply-soon/36241/">जनरल

इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने स्केल-1 ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट का नाम                                                                          सीनियर रेजिडेंट  
पोस्ट की संख्या                                                                     09  
इसे भी पढ़े :DSRVS">https://lagatar.in/dsrvs-hires-vacancy-for-block-program-supervisor-apply-like-this/36226/">DSRVS

ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी, डिप्लोमा या एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव होना अनिवार्य है.

सैलरी डिटेल

  • सीनियर रेजिडेंट के पोस्ट के लिए 92,000 प्रति माह सैलरी निर्धारित किया गया है.

आयु सीमा

  • सीनियर रेजिडेंट के पोस्ट के लिए निर्धारित आयु सीमा 45 वर्ष है.
  • ओबीसी, एससी/एसटी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
  • एससी/एसटी के कैंडिडेट को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
  • महिला उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिए जायेगा.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा.
  • वॉक-इन-इंटरव्यू 19 मार्च 2021 को आदित्यपुर हॉस्पीटल कैंपस में आयोजित किया जायेगा.
  • इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिग टाइम सुबह 9 बजे से 10:30 तक निर्धारित की गयी है.
  • इंटरव्यू की प्रक्रिया 11 बजे से शुरु होगी.
  • कैंडिडेट इंटरव्यू में पूरी शैक्षणिक डिटेल के साथ आयें.
  • इटरव्यू के दिन कैंडिडेट को कास्ट सर्टीफिकेट लाना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवार ESIC हॉस्पिटल आदित्यपुर की साइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर भर सकते हैं.
  • आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ESIC हॉस्पिटल आदित्यपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.nic.in">https://www.esic.nic.in/">www.esic.nic.in

    पर देख सकते हैं.

इंटरव्यू वेन्यू

Office of Medical Superintendent, ESIC Hospital, Saldih Basti. near Ashiana trade centre, Adityapur (Jharkhand)-831013

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp