कौन कर सकेंगे आवेदन
नोटिफिकेशन के 1अनुसार, वैसे खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय जूनियर या सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप, सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, स्क्वैश, तलवारबाजी, गोल्फ, टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग, शूटिंग, सेलिंग एंड विंड सर्फिंग में भाग लिए हों वो आवेदन कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें- लोकसभा">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-lok-sabha-agricultural-laws-is-brought-to-benefit-the-two-capitalists/26292/">लोकसभामें राहुल गांधी के तेवर तल्ख, कहा, दो पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाये गये
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं/इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये. उम्मीदवारों को मैट्रिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होनी चाहिए.निर्धारित वेतन
उम्मीदवारों को वेतन लेवल-3 डिफेंस पे मैट्रिक्स के तहत 21,700 से 43,100 रुपये दिये जायेंगे.आवेदन प्रक्रिया
नेवी सेलर्स स्पोर्ट्स कोटा में नोटिफीकेशन के अनुसार डायरेक्ट इंट्री पेटी ऑफिसर (DPO), सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) कटेगरी में नौसैनिकों का आवेदन लिया जाना है. तीनों ही कटेगरी के लिए योग्यता अलग-अलग है.उम्मीद्वार ज्यादा जानकारी के लिये इंडियन नेवी के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जा कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-inaugurated-kisan-mela-cum-agricultural-technology-exhibition/26286/">मुख्यमंत्रीने किसान मेला सह कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिये. उम्मीदवार का जन्म 1 फरवरी 1999 से पहले और 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिये.एसे करें आवेदन
उम्मीदवार सीधे यहां इस दिये गये लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकते हैं. https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/Sailors_Spoसाथ ही उम्मीदमवार www.joinindiannavy.gov.in पर जा कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Leave a Comment