Ranchi : रांची नगर निगम अब ठोस कचरा (Solid Waste) प्रबंधन को और बेहतर और आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसी क्रम में शहर के कई इलाकों में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) केंद्र बनाये जा रहे हैं.
MRF केंद्र सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, पेपर, धातु और कांच आदि को अलग करने और रीसायकल करने के लिए तैयार किये जा रहे हैं. नगर निगम ने अब तक 12 जगहों पर MRF केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि अन्य वार्डों में उपयुक्त जगहों की पहचान की जा रही है.
इसी के तहत आज अपर प्रशासक संजय कुमार ने चांदनी चौक, हटिया स्थित खाली भूमि का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को वहां जांच और मापी कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, निगम अभियंता और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे.
MRF केंद्र का उद्देश्य
शहर में सूखे कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन और पुनर्चक्रण सुनिश्चित करना
उपयोगी सामग्री को अलग कर दोबारा इस्तेमाल में लाना
प्रदूषण कम करना और पर्यावरण की रक्षा करना
स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाना और रांची को Zero Waste City की दिशा में आगे बढ़ाना
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment