समय पर अंक पत्र यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे गये
जानकारी के मुताबिक, गोस्सनर कॉलेज में ग्रेजुएशन (सत्र 2017-20 व 2018-21) के पहला, दूसरा और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा फीस भी जमा किया था. लेकिन कॉलेज की भूल के कारण उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका. 250 से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षा में शामिल होने के बाद भी बैकलॉग क्लियर नहीं हुआ, क्योंकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्धारित समय के अंदर इन परीक्षार्थियों के अंक पत्र यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे गये.तीन महीने से चक्कर लगा रहे प्रभावित छात्र-छात्राएं
जब कुछ विद्यार्थियों के दबाव पर कॉलेज प्रबंधन ने अंक भेजा, तब तक समय समाप्त हो चुका था. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंक पत्र को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया. पिछले तीन महीने से प्रभावित छात्र-छात्राएं कॉलेज और विश्वविद्यालय मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.अंकपत्र यूनिवर्सिटी को भेज दिया है : प्रिंसिपल
जब lagatar.In के संवाददाता ने गोस्सनर कॉलेज के प्रिंसिपल से इस सिलसिले में बात की, तो प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज में अभी वैकेशन है. कॉलेज ने विद्यार्थियों का अंकपत्र यूनिवर्सिटी को भेज दिया है. अब जो भी काम होगा, कॉलेज खुलने के बाद ही जनवरी माह में होगा. इसे भी पढ़ें – Omicron">https://lagatar.in/omicron-alert-administration-appeals-to-hotel-operators-give-entry-to-vaccinated-people-in-new-years-party/">OmicronAlert: होटल संचालकों से प्रशासन की अपील, न्यू इयर पार्टी में वैक्सीनेटेड लोगों को ही दें इंट्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment