Search

खूंटी के सुदूर इलाकों में वैक्सीनेशन वैन से किया जा रहा टीकाकरण

बिरहोरों को मिला टीका

Khunti: जिले में टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही सुदूर इलाकों में भी टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है. ग्रामीणों को कोरोना टीका के संबंध में विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है. घर-घर जाकर वाहन से टीका दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- उपेंद्र">https://lagatar.in/upendra-kushwaha-raised-questions-on-the-collegium-system-in-the-appointment-of-judges-asked-pm-modi-remove-it/84849/">उपेंद्र

कुशवाहा ने जजों की नियुक्ति में कॉलेजियम व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल, PM मोदी से कहा- इसे हटाइए       

बीडीओ कर रहे निरीक्षण

इसका परिणाम यह है कि अब सुदूर इलाके के लोग भी टीका को लेकर उत्साहित हैं. मोबाइल वैक्सीन वाहन से मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में ऑन स्पॉट टीकाकरण कार्य किया गया. इस दौरान संबंधित प्रखंड के बीडीओ और सीओ द्वारा निरीक्षण किया गया. साथ ही लोगों को अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/rights-of-present-committee-of-ranchi-district-bar-association-were-given-to-adhoc-committee-state-bar-council-constituted-committee/84770/">रांची

जिला बार एसोसिएशन की वर्तमान समिति के अधिकार एडहॉक कमिटी को दिए गए, स्टेट बार काउंसिल ने गठित की कमिटी     

सहिया को मिला मेडिकल किट

इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पीपीई कीट, होम आइसोलेशन कीट, ग्लब्स, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया. अब लोगों के घरों तक पहुंचकर जांच भी की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस दौरान अड़की प्रखंड के तेलेंगाडीह में आदिम जनजाति बिरहोर कॉलोनी में टीका के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया. 19 लोगों ने टीका लिया. मौके पर बीडीओ गौतम साहु बिरहोर कॉलोनी टीका केंद्र में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन      

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp