Palamu/ Bokaro: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत हो चुकी है. पलामू जिले में मेदिनीराय मेडिकल कालेज और चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है. दोनों केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: AIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को लगा देश का पहला टीका
पलामू उपायुक्त ने लिया टीका केंद्र का जायजा
वैक्सीनेशन की शुरुआत से पहले पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. मेदिनीराय मेडिकल कालेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारी नागेश्वर दुबे को लगा पहला टीका. इसके बाद पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने स्वयं का टीकाकरण करवाया. इसके साथ ही चिह्नित केंद्र के 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा.
बोकारो में भी महिला सफाई कर्मी को लगा पहला टीका
कोरोना वायरस के खात्मे के लिए बोकारो जिले में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. बोकारो के सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र तथा चंदनकियारी स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना टीकाकरण का केंद्र बनाया है. जिसमें सफाई कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. बोकारो में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग की महिला सफाई कर्मी अनु देवी को लगाया गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से एक करोड़ के जेवरात लूट कर कालका मेल से भाग रहे दो युवक गिरफ्तार
कोरोना का दूसरा टीका शहर की नामी गायनोकोलॉजिस्ट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ. नीता सिन्हा को लगाया गया. बोकारो के दूसरे टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में कोविड-19 का पहला वैक्सीन सफाई कर्मी मुकेश कुमार भगत को लगाया गया.
जागरुकता फैलाने की जरुरत: बोकारो उपायुक्त राकेश कुमार
टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने काफी सख्ती बरती है. बोकारो के उपायुक्त राकेश कुमार ने कहा कि टीका कंफिडेंट है, जागरूकता फैलाने की जरूरत है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. भ्रामक दुष्प्रचार से बचने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, पुलिसकर्मियों से उलझे
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ. नीता सिन्हा ने कहा- ‘ कुछ देर पहले मुझे टीका लगाया गया है. मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं’. साथ ही उन्होंने आम लोगों से टीका लेने की अपील की है. जिन कर्मचारियों को टीका लगाया गया है, वे सभी स्वस्थ हैं.