से छह दिन से लापता बच्चे का शव कुएं में मिला, परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दुमका के अपेक्षा बेहतर स्थिति रही. वहां 100 में से 70 लोगों ने टीका लगवाया. जिले में पहले दिन दो केन्द्रों पर 200 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 116 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया. उपायुक्त ने सदर अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने पर लोगों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने लोगों को बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने लोगों से गलत अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
पीएम मोदी ने `दवाई भी और कड़ाई `भी का दिया संदेश
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संदेश में ‘दवाई भी और कड़ाई’ भी का संदेश दिया है. टीकाकरण के पहले चरण के बाद 28वें दिन दूसरा डोज दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि शनिवार को दुमका में 46 और सरैयाहाट में 70 लोगों ने कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाया है. जिसके लिए दुमका में 5 और सरैयाहाट में 7 वाईल का इस्तेमाल किया गया है. इसे भी पढ़ें: पिठोरिया">https://lagatar.in/the-body-of-a-child-missing-from-pithoria-for-six-days-was-found-in-a-well-family-members-accused-of-kidnapping-and-killing/18591/">पिठोरियासे छह दिन से लापता बच्चे का शव कुएं में मिला, परिजनों ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप डॉक्टर ने बताया कि मैसेज और कॉल करने के बावजूद चिन्हित 200 में से 84 लोग वैक्सीन लेने के लिए केन्द्र नहीं पहुंचे. वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों को लिए पोर्टल की ओर से मैसेज भेजा जायेगा, कि उनके वैक्सीनेशन के लिए दूसरी कौन सी तिथि निर्धारित की गयी है. सीएस ने यह भी बताया कि वैक्सीनेशन का दौर अभी जारी रहेगा. अवकाश के दिनों के अलावा गुरूवार और शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन दोनों केन्द्रों पर चिन्हित लोगों को कोवीड वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए राज्य मुख्यालय को चिन्हित लोगों की सूची पहले ही भेजी जा चुकी है.