Khunti : खूंटी में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया. उपायुक्त शशिरंजन ने सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में जाकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं. इसके अलावा बच्चों के साथ साथ जिन बच्चों के माता-पिता ने टीकाकरण नहीं कराया है उनको भी टीका लगवाया जाये. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण जरुरी है. साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से लगातार सभी प्रखंडों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि टीकाकरण अभियान का सफल संचालन हो सके. इसे भी पढ़ें-
चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-instructions-for-speedy-execution-of-pending-cases-of-revenue/">चाईबासा: राजस्व के लंबित मामलों के तेजी से निष्पादन के निर्देश
टीकाकरण बचाव का एकमात्र विकल्प
उपायुक्त ने अपील की है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है. अतः सभी परिजनों से आग्रह है कि टीकाकरण के लिये अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं. साथ ही आधार कार्ड,मोबाइल नंबर एवं स्कूल आईडी कार्ड के साथ टीका केंद्रों में पहुंच कर टीका लगवाये. टीकाकरण अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है इसलिए आप सभी आगे बढ़ इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें. इसे भी पढ़ें-
मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-organized-community-policing-program-at-tempo-stand-distribution-of-mufflers-and-globs-among-tempo-drivers/">मेदिनीनगर : टेंपो स्टैंड में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन, टेंपो चालकों के बीच मफलर और ग्लब्स का वितरण
ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की है सुविधा
सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. जिले के वैसे बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 है, वे आधार कार्ड/मोबाइल नंबर/स्कूल आईडी कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल/विद्यालय पर जाकर टीका लगवा सकते है. बच्चे अपने परिजनों के साथ अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड एवं स्कूल आईडी कार्ड के साथ अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल या विद्यालय जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर तुरंत टीका लगवा सकते हैं. [wpse_comments_template
Leave a Comment